पुणे क्राइम न्यूज़ : हडपसर पुलिस स्टेशन – Ather Energy का डीलरशिप देने के नाम पर 21 लाख की ठगी

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Cyber Crime News | आईटी कंपनी में काम करने वाले युवक ने बिजनेस शुरू करने का निर्णय लिया. लेकिन पूरी जानकारी न लेते हुए डीलरशिप पाने के लिए इंटरनेट के जरिए किया गया प्रयास काफी महंगा पड़ा है. साइबर ठग ने इथर एनर्जी की डीलरशिप देने के नाम पर उन्हें 21 लाख 30 हजार 500 रुपए का चूना लगाया है. (Pune Cyber Crime News)
इस मामले में मगरपट्टा में रहने वाले एक 43 वर्षीय युवक ने हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना 1 से 26 अप्रैल 2023 के दौरान हुई है.
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता आईटी कंपनी में काम करते है. नौकरी की बजाए खुद का बिजनेस शुरू करने का विचार उनके मन में आया. इसके लिए उन्होंने इंटरनेट पर बिजनेस से जुड़ी कुछ न कुछ जानकारी जुटा रहे थे. उन्होंने फरवरी में एथर एनर्जी की वेबसाइट पर डीलरशिप का आवेदन किया था. उन्होंने इसके बाद एक मोबाइल नंबर पर कॉल किया. सामने वाले व्यक्ति ने बताया कि आपने डीलरशिप के लिए फॉर्म भरा था. कंपनी ने आपका चयन किया है. आपको ईमेल किया गया है. उन्होंने ई मेल देखने के बाद फार्म पर सारी जानकारी डाल कर भेज दी.
उन्हें दूसरे दिन डीलरशिप के लिए पेमेंट का शेड्यूल कैसे करना है इसकी जानकारी दी गई थी. इसमें रजिस्ट्रेशन फीस, लाइसेंस, सिक्योरिटी डिपॉजिट, स्टॉक, एग्रीमेंट मिलाकर 62 लाख 75 हजार 500 रुपए का शेड्यूल दिया गया था. इसके अनुसार शिकायतकर्ता ने उस पर विश्वास कर अलग अलग वजहों के लिए पैसे भेजे. इस पर दिए गए फोन नंबर पर संपर्क कर पैसे भेजने की बात बताई. कंपनी की तरफ से पेमेंट मिलने की रसीद भी भेजा जाता था. इस तरह से उन्होंने 26 अप्रैल तक 21 लाख 30 हजार 500 रुपए भेजे थे.
इसके बाद उन्होंने विमाननगर के एथर एनर्जी के स्कुटर शो का दौरा किया.
वहां से कंपनी के लीगल सेल्स एक्जीक्यूटिव का नंबर लिया.
उनसे संपर्क किया. शिकायतकर्ता से कहा गया कि ई मेल आईडी कंपनी की अधिकृत ईमेल आईडी नहीं है.
आपके साथ कोई ठगी कर रहा है क्या, इसका पता लगाए.
इसके बाद उन्होंने कंपनी की वेबसाइट पर जाकर जानकारी जुटाई तो
पता चला कि यह ई मेल आईडी कंपनी की नहीं है.
उनसे बात करने वाला व्यक्ति उनसे ठगी कर रहा है.
साथ ही उनके द्वारा समय समय पर भेजे गए पैसे कंपनी के अधिकृत बैंक एकाउंट में जमा नहीं हुए है.
इसके बाद उन्हें खुद के साथ ठगी होने का एहसास हुआ. हडपसर पुलिस ने केस दर्ज किया है.
पुलिस इंस्पेक्टर विश्वास डगले मामले की जांच कर रहे है.
Web Title :- Pune Cyber Crime News | Hadapsar Police Station – 21 lakh fraud in the name of giving dealership of Ather Energy
महाराष्ट्र राज्य सरकार की ओर से एक और दो जून को रायगढ़ में मनाया जाएगा शिवराज्याभिषेक समारोह
‘तुम्हे दिखाता हूं, मेरी काफी बड़ी पहचान है’ यह कहकर उसने पकड़ी पुलिस की कॉलर