कुख्यात अपराधी शरद मोहोल की पत्नी का पालकमंत्री की उपस्थिति में भाजपा में प्रवेश
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Gangster Sharad Mohol’s Wife Joins BJP | पुणे के कुख्यात अपराधी शरद मोहोल की पत्नी ने भाजपा में प्रवेश किया है. पुणे जिले के पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल की मौजूदगी में स्वाति मोहोल ने भाजपा में प्रवेश किया. इस दौरान पुणे के पूर्व महापौर मुरलीधर मोहोल, भाजपा शहर अध्यक्ष जगदीश मुलीक उपस्थित थे. (Pune Gangster Sharad Mohol’s Wife Joins BJP)
शरद मोहोल पुणे का कुख्यात अपराधी है. उस पर पुणे सहित पिंपरी चिंचवड और पुणे ग्रामीण भाग में कई गंभीर किस्म के मामले दर्ज है. पुणे पुलिस ने शरद मोहोल के खिलाफ मकोका की कार्रवाई की थी. शरद मोहोल ने येरवडा जेल में रहते हुए दहशतवादी कातील सिद्दीकी की हत्या की थी. ऐसे कुख्यात गुंडे की पत्नी को भाजपा में प्रवेश दिए जाने पर कई लोगों की भौहें चढ़ गई है.
इससे पूर्व ही वह प्रवेश करने वाली थी
दो वर्ष पूर्व पुणे में हुए एक कार्यक्रम में स्वाति मोहोल ने हाजिरी लगाई थी. उस वक्त भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल
के कामकाज की समीक्षा करने वाला कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया गया था.
उस वक्त शरद मोहोल की पत्नी स्वाति मोहोल ने चंद्रकांत पाटिल का सम्मान किया था.
इस दौरान हजारों कार्यकर्ताओं ने शक्ति प्रदर्शन करने के लिए आए थे.
लेकिन उस वक्त स्वाति मोहोल का भाजपा में प्रवेश नहीं दिया गया था.
कहा जा रहा है कि मनपा चुनाव को देखते हुए उन्हें भाजपा में प्रवेश कराया गया है.
Web Title :- Pune Gangster Sharad Mohols Wife Joins Bjp | gangster sharad mohols wife joins bjp in the presence of chandrakant patil