Pune Koregaon Park Crime | सहेली के दोस्त ने युवती से की मारपीट, अश्लील बर्ताव करने के मामले में केस दर्ज; कोरेगांव पार्क परिसर की घटना
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Koregaon Park Crime | हमारे संबंध में हस्तक्षेप नहीं करो. यह कहते हुए एक युवती से अश्लील गाली गलौज कर उसके साथ धक्कामुक्की की गई. साथ ही उसके साथ अश्लील बर्ताव कर छेड़छाड़ करने की घटना कोरेगांव पार्क परिसर में हुई है. यह घटना रविवार 31 मार्च की रात डेढ़ बजे होटल प्लन्ज के पास सार्वजनिक जगह पर हुई. (Pune Koregaon Park Crime)
इस मामले में उंड्री में रहने वाली 29 वर्षीय युवती ने कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर गौरव दुग्गल (उम्र-45, नि. ब्रह्मा सनसिटी, वडगांव शेरी, पुणे) के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 323, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शिकायकर्ता की सहेली का पहले का मित्र है. उसने कहा कि तुम हमारे बीच हस्तेक्षेप मत करो. यह कहकर आरोपी ने शिकायतकर्ता से अश्लील भाषा में गाली गलौज की. इसे लेकर सवार करने पर उसने शिकायतकर्ता के साथ धक्कामुक्की की. साथ ही अश्लील कृत्य कर छेड़छाड़ की. साथ ही धमकी दी कि तुम यहां से घर कैसे जाती हो यह देखता हूं. मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक अश्विनी भोसले कर रही है.
शादी का झांसा देकर बलात्कार
वाघोली: शादी का झांसा देकर बार बार शारीरिक संबंध बनाकर शादी करने से इंकार कर ठगी की गई. इस मामले में वाघोली में रहने वाली युवती ने रविवार 31 मार्च को लोणीकंद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर संतोष सुधाकर शेंडगे (उम्र-31, नि. फुलारेबस्ती, ता. नेवासा जि. अहमदनगर) के खिलाफ आईपीसी की धारा 376/2/एन के तहत केस दर्ज किया गया है. यह घटना जनवरी 2023 से फरवरी 2024 के दौरान पीड़ित के घर में हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुणे : शादी का झांसा देकर बलात्कार, शादी से इंकार कर जाति सूचक गाली गलौज
रिश्वत लेते पुणे विद्यापीठ के अर्थशास्त्र की महिला प्रोफेसर एंटी क्रप्शन के जाल में फंसी
पुणे : शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से बलात्कार, शातिर अपराधी पर FIR
हिंजवडी आईटी नगरी से चंद कदम की दूरी पर गन्ने के खेत में तेंदुए का बच्चा मिलने से खलबली (Video)