Pune Marketyard Fir News | मार्केट यार्ड परिसर में भीषण आग; 2 कामगारों की जलने से मौत, एक गंभीर रूप से जख्‍मी

 Pune Marketyard Fir News | A major fire in the Marketyard area; 2 workers died, one seriously injured

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Marketyard Fir News | पुणे के मार्केट यार्ड के रेवल सिद्धि होटल में आग लगने की घटना हुई है. इस आग में दो कामगारों की जलने से मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से जख्‍मी हो गए है. उनकी स्‍थिति चिंताजनक बनी हुई है. यह घटना मध्य रात्रि एक बजे के आसपास होने की बात कही जा रही है.( Pune Marketyard Fir News)

 

मिली जानकारी के अनुसार मार्केट यार्ड के गेट नंबर एक के पास के रेवल सिद्धि होटल में मध्य रात्रि एक बजे के करीब यह आग लगी. इस आग में होटल के अंदर अटारी पर तीन कामगार सो रहे थे. इनमें से दो की आग में जलने से मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक कामगार का पास के हॉस्‍पिटल में उपचार चल रहा है. आग लगने की वजह सामने नहीं आ पाई है. इसके साथ ही इस घटना में मृतकों के नाम का भी पता नहीं चल सका है.( Pune Marketyard Fir News)

आग लगने की जानकारी मिलने पर पुलिस दल के साथ फायर बिग्रेड
के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे थे. देर रात तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था.

 

Web Title :  Pune Marketyard Fir News | A major fire in the Marketyard area; 2 workers died, one seriously injured