Pune Minor Girl Rape Case | पुणे में नाबालिग लड़की के साथ गैंग रेप; नग्न अवस्था का फोटो निकालकर किया वायरल
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Minor Girl Rape Case | नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. उसकी अश्लील फोटो निकालकर उसे वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ गैंग रेप करने की घटना सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. (Pune Minor Girl Rape Case)
इस मामले में पुलिस ने ओम राजू तिंबोले (नि. जय गणेश कॉलोनी, विधाते बस्ती, औंध), जय राजू तिंबोले, अनिल जाधव, सुनील जाधव, शुभम और किरण जावले (सभी नि. औंध) को गिरफ्तार किया है. यह घटना विशालनगर के लॉज पर बाणेर के तुकाई मंदिर टेकडी के औंध के कबूतरों के रुम में जुलाई से 23 दिसंबर 2022 के दौरान हुई. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ पोक्सो सहित अनुसूचित जाति अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक 15 वर्षीय लड़की का
अनिल जाधव ने चाकू से डरा कर अपहरण कर लिया था.
इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. उसका नग्न अवस्था में फोटो निकालकर
उसे अपने दोस्तों को भेज दिया. इसके बाद उसका फोटो वायरल करने की
धमकी देकर उसे अलग अलग जगह पर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
23 दिसंबर को उसे एक जगह पर बुलाकर उसके साथ छह लोगों ने गैंग रेप किया.
इससे तंग आकर उसने अपनी मां को घटना के बारे में बताया.
इसके बाद वह मां के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची और शिकायत दर्ज करा दी.
पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सहायक पुलिस आयुक्त मामले की जांच कर रहे है.
Web Title :- Pune Minor Girl Rape Case | Gang Rape Case Minor Girl Aundh Baner Pune Crime News
Punit Balan | पुनीत बालन की नई फिल्म की घोषणा, नाम #RAANTI लेकिन रानटी कौन यह सीक्रेट
Pune Crime | काजू कतली मुफ्त में नहीं देने पर फायरिंग; सिंहगढ़ रोड के मिठाई दुकान की घटना
Pune CP Ritesh Kumar | रितेश कुमार ने स्वीकार किया पुणे पुलिस कमिश्नर का कार्यभार