Pune | मनसे के केंद्रीय जनसंपर्क कार्यालय का राज ठाकरे के हाथों उदघाटन
–
कार्यालय उद्घाटन के मौके पर संवाददाताओं ने उनसे मुलाकात की।
उनके साथ दो टूक बातचीत में उन्होंने कहा, सामने कैमरा नजर आया
तो तुरंत बयानबाजी करनेवाले नेताओं में से मैं नहीं हूं।
मैं पिंपरी चिंचवड शहर में कोई पहली बार नहीं आया।
अगले सप्ताह दोबारा पुणे(Pune) आऊंगा तब पिंपरी चिंचवड़ में आकर आप सभी से संवाद साधा जाएगा,
यह आश्वासन भी उन्होंने दिया। हालांकि कैमरा नजर आने पर बयानबाजी करनेवालों में से नहीं हैं।
उनकी यह टिप्पणी शिवसेना नेता संजय राउत की ओर इशारा कर रही थी।
दो दिन से ठाकरे और राउत के बीच बयानबाजी शुरू है। कल पुणे में भी ठाकरे ने राउत पर निशाना साधा था।
Pune | विधायक महेश लांडगे ने मारी गोवा की बाजी; भाजपा के जोशुआ डिसूजा की जीत
Ajit Pawar | ‘एक ही वादा अजित दादा’! एक ही दिन में 19 कार्यक्रम और 27 उद्घाटन