Pune-Nashik Highway | पुणे-नाशिक महामार्ग पर एसटी चालक के साथ मारपीट; महिला कंडक्टर को घसीटते हुए ले गया

पुणे न्यूज़ (Pune Hindi News) : पुलिसनामा ऑनलाइन (policenama online hindi) – मुझे साइड क्यों नहीं दिया ऐसा कहते हुए एसटी चालक (ST Driver) के साथ मारपीट कर महिला कंडक्टर (female conductor) को कार के बोनट पर बिठाकर 10 फुट तक घसीटा। यह घटना खेड तालुके के पुणे-नाशिक महामार्ग (Pune-Nashik Highway) पर तुकाईभांबुरवाडी में हुई। इस बारे में अज्ञात कार चालक के खिलाफ खेड पुलिस थाने में एसटी बस चालक सदु किसन भालेराव (उम्र 43) ने शिकायत दी।
Join our WhatsApp Group, Telegram for every update
राजगुरूनगर डिपो की एक बस तुकाईभांबुरवाडी (Tukaibhamburwadi) के बीक पुणे नासिक महामार्ग (Pune-Nashik Highway) पर मंचर की दिशा में जा रही थी।
इस दौरान बस को ओवरटेक करनेवाली कार ने एसटी बस के सामने खड़ी कर दी।
कार से डंडा निकालकर एसटी के सामने की कांच फोड़ दी।
चालक के तरफ का दरवाजा खोलकर चालक के साथ मारपीट की।
तभी एसटी बस की कंडक्टर सारिका चिंचपुरे ने कहा कि आप ऐसा मत करो हम ड्यूटी पर हैं।
ऐसा कहते ही कार चालक ने कहा कि मुझे साइड क्यों नहीं दिया, मुझे एक मर्डर करने का अधिकार है।
मैं तुम दोनों को देख लूंगा, मैं कौन हूँ ये मैं दिखाता हूँ, ऐसा कहकर निकलने लगा।
तभी कंडक्टर चिंचपुरे ने कहा कि जब तक हमारे अधिकारी नहीं आते तब तक रुकना पड़ेगा।
–
वह रुका नहीं और जाने लगा तब कंडक्टर चिंचपुरे ने कार के सामने का एक वायपर रखा लेकिन वो रुका नहीं।
चिंचपुरे को लअगभग 100 फुट तक घसीटा, तभी रास्ते से जा रहे दूसरी गाड़ी के लोगों ने चिल्लाना शुरू किया तो उसने कार रोकी।
चिंचपुरे को उतारने के बाद वो कार चालक मंचर की ओर निकल गया।
अज्ञात कार चालक के खिलाफ सरकारी काम में रुकावट डालने, गाली गलौज करने,
धमका कर एसटी बस की कांच फोड़ी।
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस थाने में मामला दर्ज किआ गया।
फरारी कार चालक को सहायक पुलिस निरीक्षक वर्षा रानी घाटे ढूंढ रही है।
Web Title : Pune-Nashik Highway | st driver beaten pune nashik highway so female conductor was taken aback
Join our WhatsApp Group, Telegram for every update
Nagar Urban Co Operative Bank | महाराष्ट्र : नगर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक में गोल्ड लोन घोटाला!