Pune News : नकली टोल रसीद रैकेट का पर्दाफाश, 7 लोग गिरफ्तार
पुणे : ऑनलाइन टीम – फास्टैग द्वारा टोल भरा जा रहा है। लेकिन, खेड-शिवापूर टोल नाके पर नकली रसीद के रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले में राजगड पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के नाम सुदेश प्रकाश गंगावणे (25 नि. वाई), अक्षय तानाजी सणस (22, नि. वाई नागेवाडी (ता. वाई), शुभम सिताराम डोलारे (19, नि. जनता वसाहत, पुणे) , साई लादूराम सुतार, (25 नि. दत्तनगर कात्रज पुणे), हेमंत भाटे, दादा दळवी, सतीश मरगजे है। इस मामले में अभिजित वसंत बाबर ने राजगड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
राजगड पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता बाबर ने 16 फ़रवरी को सतारा जाते समय खेड-शिवापूर टोल नाका और आणेवाडी टोल नाके पर उन्होंने पैसे चुकाकर रशीद ली। लेकिन दोनों नाके पर उन्हें नकली रशीद मिली। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय और स्थानिक क्राइम ब्रांच को दी।
जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने खेड-शिवापूर और आणेवाडी टोल नाके पर जाकर इसकी जांच की। जिसके बाद यह मामला सामने आया। फ़िलहाल राजगड पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक निखिल मगदूम कर रहे है।