Pune News | पुणे में ‘मकास ऑटोमोटिव्ह’ की डीलर, रिटेलर और मेकॅनिक मिट १५ मार्च को

pune news | Makas Automotive Dealers, Retailers and Mechanics Meet on 15th March in Pune

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune News | ऑटोमोटिव्ह इंडस्ट्री के लिये क्लच,ब्रेक और फ्रिक्शन मटेरियल बनाने वाली ‘मकास ऑटोमोटिव्ह’ कंपनी ने अपनी डीलर्स,रिटेलर्स और मेकॅनिक्स के लिये पुणे में ‘रिटेलर्स मिट’और ग्राहक संमेलन का आयोजन किया है.१५ मार्च को पुणे के रेसिडेन्सी क्लब मे यह मिट होगी.मेकॅनिक मिट ११ बजे होगी और रिटेलर्स मिट ६ बजे होगी.उसमे कंपनी की नयी टेक्नॉलॉजी,प्रॉडक्ट के बारे मे जानकारी दी जायेगी.आंतरराष्ट्रीय ग्राहक दिन १५ मार्च के उपलक्ष्य में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. (Pune News)

 

‘मकास ऑटोमोटिव्ह’ के मॅनेजिंग डायरेक्टर अनुज मेहता,जनरल मॅनेजर प्रमोद कुमार,रिजनल मॅनेजर एस एन यादव,मार्केटिंग मॅनेजर असिफ खान,रिजनल मॅनेजर प्रदीप मौर्य ,अभिजित ऑटो कॉम्पोनंट्स प्रा लि के मॅनेजिंग डायरेक्टर जितेंद्र कुमार सिंग,सी ई ओ अरुण कुमार सिंग,डेव्हलपमेंट ऑफिसर संतोष कुमार सिंग,गोयल एजन्सी (पुणे) के प्रोप्रायटर सुनील गोयल इस मिट मे उपस्थित रहेंगे. (Pune News)

 

पुणे के फ्लीट ओनर्स,हेवी कमर्शियल व्हेईकल,लाईट कमर्शियल व्हेईकल इंडस्ट्री के प्रतिनिधी भी मिट मे शामिल होगे.

ग्राहक समाधान :गुणवत्ता और सफलता के कदम

‘मकास ऑटोमोटिव्ह’ यह कंपनी फरिदाबाद में २००३ मे स्थापित कम्पनी है.
देश -विदेश में इसके प्रॉडक्ट्स नवाजे गये है और रोजाना इस्तेमाल होते है.
‘ग्राहक ही भगवान ‘ यह कंपनी की धारणा है.इसिके कारण कंपनी को ग्राहकोका पूर्ण सहयोग प्राप्त होता है.
उन्नती की कोई सीमा नही होती है,
लेकिन बाजार मे शत प्रतिशत क्लच और ब्रेक मकास का नही हो जाता तब तक कंपनी मेहनत का रास्ता चलती रहेगी.
उल्लेखनीय है की मकास देश कीं पहली ऐसी कंपनी है जिसके पॅकिंग बॉक्स पर कस्टमर केअर नंबर पर कंपनी के जनरल मॅनेजर का नंबर दिया है.
जिससे किसी भी प्रकार के सुझाव और शिकायत का तुरंत समाधान हो सके.
इसी हेतू आंतरराष्ट्रीय ग्राहक दिन १५ मार्च के उपलक्ष्य में प्रदर्शनी का आयोजन पुणे में किया गया है.

 

 

Web Title :- pune news | Makas Automotive Dealers, Retailers and Mechanics Meet on 15th March in Pune

 

 

इसे भी पढ़ें

 

Vh1 Supersonic | भारत का अपना बहु-शैली संगीत और जीवन शैली महोत्सव, वीएच1 सुपरसोनिक, पुणे लौटा

Resham Sahani | रेशम सहानी ने फराज में नए लोगों को लाने के लिए हंसल मेहता की प्रशंसा की