Pune News | पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने मनाया अनोखे ढंग से गणतंत्र दिवस

पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) ने अनाथ और आत्महत्याग्रस्त किसानों के बच्चों से मिलकर उनसे संवाद साधा। आधुनिक भारत के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कृष्ण प्रकाश ने कंबल,चॉकलेट के साथ बच्चों को संविधान पुस्तक का उपहार दिया है। उन्होंने कहा अगर बच्चे संविधान को पढ़ेंगे और समझेंगे तो वे देश को समझेंगे। इस समय आयुक्त ने बच्चों को संविधान के महत्व (Pune News) को भी समझाया।
Pune News | पिंपरी चिंचवड़ की उद्योगनगरी में गणतंत्र दिवस की धूम