Pune News | पुणे : सब रजिस्टार कार्यालय छुट्टी के दिन भी खुला रहेगा
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune News | डॉक्यूमेंट्स रजिस्ट्रेशन (Stamp Duty) के लिए कुछ सब रजिस्ट्रार कार्यालय शनिवार और रविवार को भी खुला रहेगा. सुबह साढ़े सात बजे से रात पौने 9 बजे तक नागरिक रजिस्ट्रेशन करा पाएंगे. यह जानकारी मुद्रांक जिलाधिकारी अनिल पारखे (Anil Parkhe) ने दी है. कोरोना के संकट के कारण पिछले दो वर्षों से शनिवार व रविवार को कार्यालय बंद रखा जाता था. साथ ही सुबह और दोपहर के सत्र वाले सब रजिस्टार कार्यालय के समय में बदलाव किया गया था. (Pune News)
सभी सब रजिस्टार कार्यालय सुबह 9.45 से शाम 6.15 के बीच खुला रहता था.
नागरिकों की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा शनिवार व रविवार को भी उपलब्ध कराया गया है.
पुणे व पिंपरी चिंचवड में 27 कार्यालयों में 7 कार्यालय के समय में बदलाव किया गया है.
शेष कार्यालय सुबह 9.45 से शाम सवा छह बजे तक खुली रहेगी. (Pune News)
Web Title :- Pune News | sub registrar office pune open on holiday also
Pune Crime | जेल से छूटने के बाद आरोपी ने जेल की महिला रक्षक को लगाया चूना
Pune Crime | प्रधानमंत्री मुद्रा फाइनेंस का कर्ज दिलाने के नाम पर ठगी
Police Inspector Suspended | शातिर अपराधी को मदद करना पड़ा महंगा, पुलिस इंस्पेक्टर निलंबित