Pune Parvati Police Station | दत्तवाडी पुलिस स्टेशन का नामकरण, अब पर्वती पुलिस स्टेशन कहलाएगा

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Parvati Police Station | दत्तवाडी पुलिस स्टेशन को नया नाम दिया गया है. इसे अब पर्वती पुलिस स्टेशन का नाम दिया गया है. पर्वती टेकडी के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है. इस संबंध में सरकारी कक्ष अधिकारी रुपाली कबरे ने आदेश जारी किया है.(Pune Parvati Police Station)
स्वारगेट पुलिस स्टेशन की व्यापकता और बढ़ते अपराध को देखते हुए 2007 में स्वारगेट पुलिस स्टेशन का विभाजन कर दत्तवाडी पुलिस स्टेशन बनाया गया था. इससे पहले इसी पुलिस स्टेशन में दत्तवाडी पुलिस चौकी था. दत्तवाडी पुलिस चौकी व दत्तवाडी पुलिस स्टेशन के नाम समान होने के कारण यहां के नागरिकों में भ्रम पैदा होने से जुड़ा निवेदन पुलिस महासंचालक को मिला था. उन्होंने दत्तवाडी पुलिस स्टेशन का नाम बदलकर पर्वती पुलिस स्टेशन करने की विनती की थी. इसके तहत सरकार ने दत्तवाडी को पर्वती पुलिस स्टेशन नाम दिया है.
Web Title : Renaming Duttawadi Police Station Now Parvati Police Station Pune
- Pune Gold Rate Today | सोने-चांदी की दर में बढ़ोतरी; जाने आज का पुणे में भाव
- ACB Trap News | 15 हजार की रिश्वत मामले में ड्रग इंस्पेक्टर एंटी करप्शन के जाल में फंसे
- Ajit Pawar On PI Shekhar Bagde | ‘उस’ पुलिस निरीक्षक के पास बेहिसाब प्रॉपर्टी आई कहां से? अजीत पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस
में पढ़कर सुनाई प्रॉपर्टी की लिस्ट (वीडियो) - Maharashtra Policemen Death During Swimming | पार्टी के बाद स्वीमिंग के लिए गए पुलिसकर्मी की डूबने से मौत
- Pune Katraj Zoo | पुणे : कात्रज के राजीव गांधी प्राणी संग्रहालय के पास पुणे महानगरपालिका बनाएगी ‘डॉग पार्क’