Pune Pashan Lake | पुणे मनपा ने पाषाण तालाब के बाहर लगाए गए, ‘कपल इज नॉट अलॉउड’ वाला विवादित बोर्ड हटाया ; अब अविवाहितों की भी होगी एंट्री

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Pashan Lake | पाषाण तालाब के गार्डन के बाहर लगाया गया विवादित बोर्ड आखिरकार मनपा ने हटा लिया है. कपल इज नॉट अलाउड वाला बोर्ड गार्डन के बाहर लगाया गया था. पाषाण तालाब परिसर में अविवाहित जोड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. उस प्रतिबंध को शनिवार को वापस ले लिया गया. मनपा द्वारा अविवाहित जोड़ियों पर पाषाण तालाब परिसर में घूमने पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद सभी स्तर पर इसका विरोध जताया जा रहा था. सभी स्तरों से हो रहे विरोध को देखते हुए मनपा ने एक कदम पीछे खींच लिया है. (Pune Pashan Lake)
अविवाहित जोड़ियों की वजह से यहां आने वाले पक्षी निरीक्षकों को समस्या पैदा हो रही थी. साथ ही सुरक्षा कारणों का हवाला देकर मनपा ने पाषाण तालाब पर अविवाहित जोड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया था. मनपा द्वारा जारी किए गए आदेश और फतवा पूरी तरह से गैरकानूनी और संविधान द्वारा दिए गए मूलभूत अधिकारों का हनन करने वाला मानकर कई लोगों ने इसका विरोध किया था. इसके बाद मनपा ने यह निर्णय लिया है.
राइट टू लव की तरफ से आयुक्त को ज्ञापन
पुणे मनपा द्वारा अविवाहित जोड़ियों को पाषाण तालाब परिसर में घूमने पर प्रतिबंध लगाने वाला फलक लगाया था. इस मामले में राइट टू लव की तरफ से विरोध जताते हुए आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर यह निर्णय तुरंत वापस लेने की मांग की गई थी. मनपा द्वारा लिया गया यह निर्णय पूरी तरह से गैरकानूनी है. ऐसे में यह फतवा वापस लेने के लिए राइट टू लव आक्रामक हो गई थी. साथ ही विभिन्न स्तरों पर मनपा के इस निर्णय का विरोध हो रहा था.
क्या है मामला
मनपा के गार्डन विभाग ने पक्षी निरीक्षण के लिए आने वाले नागरिकों को होने वाली परेशानी को देखते हुए पाषाण तालाब परिसर में अविवाहित जोड़ियों के घूमने और बैठने पर प्रतिबंध लगा दिया था. पाषाण तालाब परिसर में जंगल और पेड़ों की संख्या काफी अधिक होने के कारण यहां पर विभिन्न जातियों के पंक्षियों का आना जाना लगा रहता है. इस वजह से पक्षी निरीक्षक प्रेमी यहां घूमने आते है. लेकिन यहां पर प्रेमी युगलों की संख्या बढ़ने की वजह से पक्षी निरीक्षकों को परेशानी हो रही थी. इसे लेकर पक्षी निरीक्षक और परिसर के नागरिकों ने शिकायत की थी. पहले से ही परिसर में रहने वाले नागरिक पाषाण तालाब के संवर्धन के लिए प्रयास कर रहे है.
ड्रेनेज का पानी नहीं आए, जलकुंभियां बढ़े नहीं, परिसर में जैव विविधता बनी रहे इसके लिए
नागरिकों की तरफ से प्रयास किए जा रहे है.
इससे यहां पक्षियों का आना जाना और बढ़ेगा.
लेकिन यहां पर प्रेमी युगलों के घूमने से पक्षी निरीक्षकों को परेशानी हो रही थी.
पुणे मनपा ने इसका संज्ञान लेते हुए अविवाहित जोड़ियों से यहां नहीं घूमने अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी थी.
Web Title :- Pune Pashan Lake | controversial board couple is not allowed in the pashan lake area has finally been removed by pmc
- Pune Crime | पुणे में विकृति की इंतहा! आवारा कुत्ते के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने वाला विकृत रंगेहाथ पकड़ा गया
- Pune Crime | पुणे की चौंकाने वाली घटना! शादी का दिखावा कर महिला से कराता था ‘काम’धंधा,
उस्मानाबाद के ज्ञानेश्वर शेलके और लातूर के तानाजी सूर्यवंशी के खिलाफ FIR - Police Constable Committed Suicide | पुलिस हवलदार ने घर के बरामदे में फांसी लगाकर आत्महत्या की