Pune Pimpri Chinchwad Crime | मुंबई पुलिस उपायुक्त के नाम पर महिला से लाखों की ठगी, पिंपरी चिंचवड़ की घटना

पिंपरी : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Pimpri Chinchwad Crime | साइबर अपराधी लोगो को ठगने का अलग अलग तरीका अपनाते रहते है, लेकिन सीधे पुलिस उपायुक्त (DCP) का नाम लेकर एक महिला को करीब पौने पांच लाख रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है। यह घटना रावेत में 27 मार्च 2023 की शाम सवा पांच बजे से साढ़े सात बजे के दौरान हुई। आईपीएस अधिकारी के नाम का इस्तेमाल कर ठगी करने की घटना सामने आने से खलबली मच गई है। (Pune Pimpri Chinchwad Crime)
इस मामले में एक महिलाने सोमवार 3 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने 9368317294 इस नंबर के मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने शिकायतकर्ता को फोन कर कहा की वह आईपीएस अधिकारी अजयकुमार बन्सल बोल रहा है। आरोपी ने कहा कि शिकायतकर्ता का आधार कार्ड का नंबर व आधार कार्ड के फोटो का आंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के लिए दुरुपयोग हो सकता है। आपके बैंक अकाउंट से छह ट्रांजेक्शन हुए है। इसका दुरुपयोग हुआ है। (Pune Pimpri Chinchwad Crime)
आरोपी ने महिला के मन में विश्वास पैदा कर संदिग्ध छह ट्रांजेक्शन की जांच करने के लिए प्रत्येक के लिए 98 हजार 326 रुपए सिक्योरिटी के लिए मांगा। इसके बाद महिला को 5 लाख 89 हजार 956 रूप दो बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने पड़े। लेकिन बाद में महिला को अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है। इसके बाद उन्होंने रावेत पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कौन है अजय कुमार बन्सल?
अजय कुमार बन्सल सीनियर आईपीएस अधिकारी है ।
बन्सल ने नक्सलग्रस्त समझे जाने वाले गढ़चिरौली में कई वर्ष काम किया है।
इसके बाद सातारा जिले में पुलिस सुप्रीटेंडेंट के रूप में काम किया।
पिछले वर्ष उनका ट्रांसफर सातारा से मुंबई पुलिस विभाग में पुलिस उपायुक्त के पद पर किया गया।
Web Title :- Pune Pimpri Chinchwad Crime | 6 lakhs fraud by using name
deputy commissioner of mumbai police ajaykumar bansal
- Seerat Kapoor | देखिये अभिनेत्री सीरत कपूर की यह ३ हॉट सीज़्ज़लिंग तस्वीरें जो उदा देगी आप सभी के पसीने
- Urvashi Rautela | अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का यह एयरपोर्ट लुक की कीमत सुनकर आप भी हो जायेगे चकित,
इतने पैसे में खरीद लेंगे आप एक ब्रांड न्यू गाड़ी - Simpolo Ceramics | सिम्पोलो सेरामिक्स शोरूम अब पुणे में; श्री चामुंडा स्टोन्स में सिंप्लो सेरामिक्स रेंज उपलब्ध