पुणे पिंपरी-चिंचवड क्राइम ब्रांच : वाकड पुलिस स्टेशन – आयपीएल क्रिकेट मैच पर बेटिंग लेने वाले 2 बुकी गिरफ्तार
पिंपरी : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Pimpri Chinchwad Crime Branch News | वाकड पुलिस स्टेशन की सीमा में एक हाई सोसायटी के एक फ्लैट में चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर बेटिंग लेने वाले दो लोगों को पिंपरी चिंचवड के क्राइम ब्रांच यूनिट 2 ने छापा मारकर गिरफ्तार किया है. उनके पास से 3 मोबाइल, 1 नोटबुक और अन्य सामान जब्त किया गया है. (Pune Pimpri Chinchwad Crime Branch News)
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हरीश दयालदास गुलानी (46, धंधा – राशन दुकान, नि. विजयनगर, कालेवाडी) और कमल गुरमुखदास सचदेव (49, धंधा – मधुर कुरियर सर्विस, नि. कापसे आली, पिंपरी) है. वाकड पुलिस स्टेशन की सीमा में एक हाई सोसायटी में कुछ लोगों के आईपीएल क्रिकेट मैच पर बडे पैमाने पर बेटिंग लेने की जानकारी पिंपरी चिंचवड पुलिस के क्राइम ब्रांच यूनिट 2 को मिली थी. मिली जानकारी की पुष्टि कर पुलिस ने उस हाई सोसायटी के एक फ्लैट पर छापा मारा.
इस दौरान हरीश गुलानी और कमल सचदेव क्रिकेट लाइव गुरु नामक ऐप पर मैच देख रहा था.
इस ऐप पर प्रसारित होने से पूर्व एक बॉल पहले दिखता है.
इसका फायदा उठाकर व लोगों से क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सटटा लेकर आगे दो बुकी को भेज रहा था.
उसके पास से 3 मोबाइल, 1 नोटबुक, जुआ का सामान सहित 25 हजार 15 रुपए का माल जब्त किया है.
दोनों के खिलाफ वाकड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. इससे पूर्व भी क्राइम ब्रांच यूनिट 2 ने 6 बुकी को गिरफ्तार किया है.
उनके खिलाफ पिंपरी पुलिस स्टेशन और चिंचवड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे, सह पुलिस आयुक्त मनोज लोहिया,
अपर पुलिस आयुक्त डॉ. संजय शिंदे, पुलिस उपायुक्त स्वप्ना गोरे, सहायक आयुक्त पद्माकर घनवट के
मार्गदर्शन में यूनिट-2 के पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कदम, पुलिस उप निरीक्षक गणेश माने, पुलिस कांस्टेबल जयवंत राऊत,
प्रमोद वेताल, देवा राऊत, सागर अवसरे की टीम ने की है.
Web Title :- Pune Pimpri Chinchwad Crime Branch News | Wakad Police Station – 2 bookies arrested for betting on IPL cricket matches