Pune Pimpri Chinchwad Crime News | एनडीए के रेजिमेंटल क्लर्क द्वारा 11 लाख का गबन, केस दर्ज
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – एनडीए खडकवासला में काम करने वाले रेजिमेंटल क्लर्क ने गोल मार्केट के दुकान का किराया रेजिमेंटल फंड में जमा न कर 11 लाख का गबन करने का खुलासा हुआ है. इस मामले में रेजिमेंटल क्लर्क के खिलाफ उत्तमनगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. यह घटना 2013 से 2019 के दौरान हुई है.
इस मामले में सीनियर अकाउंट ऑफिसर (पी.ए.पी) जे. अंजन कुमार ने गुरुवार 28 दिसंबर को उत्तमनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर रेजिमेंटल क्लर्क हेमंत रावल (नि. कोंढवे धावडे, पुणे) के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406 के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता एनडीए खडकवासला में सीनियर अकाउंट ऑफिसर के तौर पर काम करते है. जबकि आरोपी हेमंत रावल रेजिमेंटल क्लर्क के पद पर काम करता था. हेमंत रावल ने 2013 से 2019 के दौरान क्लर्क पद पर काम करते हुए एनडीए गोल मार्केट के दुकान के किराये की रकम रेजिमेंटल फंड में जमा नहीं किया. जमा किए गए किराये की रकम रावल ने खुद के फायदे के लिए इस्तेमाल कर 11 लाख 578 हजार रुपए का गबन कर ठगी की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.