Pune Crime News | 17 वर्षीय लड़की का पीछा कर छेड़छाड़, खड़की परिसर की घटना
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – 15 दिसंबर, नाबालिग लड़की का पीछा कर उससे छेड़छाड़ की. इसकी वजह पूछने गई पीड़ित लड़की की मां को जान से मारने की धमकी दी. यह घटना पीड़ित लड़की के घर के पास पिछले डेढ़ वर्ष से चल रही है. इस मामले में खड़की पुलिस ने युवक के खिलाफ पोक्सो कानून के तहत केस दर्ज किया है.
इस मामले में पीड़ित 17 वर्षीय लड़की की मां ने गुरुवार 14 दिसंबर को खड़की पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर फरदीन खान (उम्र-22, नि. मुला रोड, खड़की) के खिलाफ आईपीसी की धारा 354ड, 504 के साथ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी फरदीन खान शिकायतकर्ता की 17 वर्षीय बेटी का पिछले डेढ़ वर्ष से पीछा कर रहा था. गुरुवार को पीड़ित लड़की अपने घर के पास थी तभी आरोपी ने स्त्री मन में लज्जा पैदा करने वाला कृत्य कर छेड़छाड़ की.
इसे लेकर शिकायतकर्ता ने सवाल किया तो आरोपी ने धमकी दी ‘मैं घर आकर तुम्हें ले जाऊंगा, किसी से कुछ कहा तो तुम्हें जिंदा नहीं छोडूंगा. मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक शारदा वालकोली कर रही है.