Pune Pimpri Chinchwad Crime News | पिता की मौत के बाद डॉक्टर से मारपीट, वाईसीएम हॉस्पिटल की घटना

December 11, 2023

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – पिता की उपचार के दौरान मौत होने पर डॉक्टर से मारपीट करने की घटना पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका के वाईसीएम हॉस्पिटल में रविवार 10 दिसंबर की दोपहर सवा दो बजे हुई. इस मामले में एक युवक के खिलाफ पिंपरी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.

इस मामले में डॉ. ऋषिकेश हनमंत कुदले (उम्र-25, फिलहाल नि. वाईसीएम हॉस्पिटल, पिंपरी, मूल नि. कोटेश्वर कॉलोनी, शुक्रवार पेठ) ने पिंपरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर महेश राजाराम कुंभार (उम्र-25, नि. वाघोली, ता. वरुड, जि. धाराशिव) के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 332, 504 के साथ महाराष्ट्र चिकित्सा सेवा व्यक्ति और चिकित्सा सेवा संस्था अधिनियम 2010 की धारा 3 व 4 के अनुसार केस दर्ज किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महेश कुंभार के पिता का वाईसीएम हॉस्पिटल के आयसीयू वार्ड क्रमांक 3 में शिकायतकर्ता डॉ. कुदले उपचार कर रहे थे. उपचार के दौरान दोपहर सवा दो बजे आरोपी के पिता राजाराम कुंभार का निधन हो गया.

इसकी जानकारी उनके परिजनों को दी गई. इसके बाद मृतक राजाराम कुंभार का बेटा महेश वॉर्ड में आया. उसने डॉ. कुदले से पिता की मौत को लेकर पूछताछ की. इसके बाद पिता के बेड के पास जाकर थोड़ी देर रोता रहा. इसके बाद गुस्से से बाहर आकर डॉ. कुदले से मारपीट करते हुए गाली गलौज की. पिंपरी पुलिस मामले की जांच कर रही है.