Pune Crime News | मोबाइल शॉपी का फिश पॉट सिर पर मारकर जान से मारने का प्रयास, दो लोगों पर FIR; हडपसर परिसर की घटना

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – 15 दिसंबर, रिपेयरिंग के लिए दिए गए मोबाइल को लेकर पूछकर दुकानदार की हाथ से पिटाई कर दुकान में तोड़फोड़‍ की गई. साथ ही दुकान का फिश पॉट सिर पर मारकर जान से मारने का प्रयास किया. इस मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह घटना बुधवार 13 दिसंबर की शाम साढ़े छह बजे भेकराईनगर के सह्याद्रि मोबाइल शॉपी में हुई है.

इस मामले में अरविंद जगन्नाथ दोडमिसे (नि. ग्रीन फाउन्टी फेज-1, फुरसुंगी) ने गुरुवार 14 दिसंबर को हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर मनीष सुरवसे (नि. ढमालवाडी, हडपसर), शुभम कारडे (नि. हडपसर) के खिलाफ आईपीसी की धारा 324, 504, 506, 427, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता का भेकराईनगर में सह्याद्रि मोबाइल शॉपी नामक दुकान है. आरोपियों ने छह महीने पहले शिकायतकर्ता की दुकान में मोबाइल रिपेयरिंग करने के लिए दिया था. इसे लेकर आरोपियों ने शिकायतकर्ता से पूछा.

इस पर शिकायतकर्ता ने कहा कि मैं आपका मोबाइल ढूंढ कर देता हूं. इस बात से नाराज होकर आरोपियों ने गाली गलौज कर शिकायतकर्ता को हाथ से मारा. आरोपियों ने शिकायतकर्ता के मोबाइल व दुकान का कांच तोड़कर नुकसान पहुंचाया. साथ ही दुकान का फिश पॉट अरविंद दोडमिसे के सिर पर मारकर जान से मारने का प्रयास किया. मामले की जांच पुलिस नाईक एस.जे. ननावरे कर रहे है.