Pune Pimpri Chinchwad Crime News | पिंपरी में विदेशी कंपनी का डुप्लीकेट माल बन रहा! पिंपरी पुलिस की कार्रवाई, 27 लाख का माल जब्त (Video)
पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Pune Pimpri Chinchwad Crime News | विदेशी कंपनी के शैम्पू फ्लोरा एक्टिव, कंडिशनर, डब्ल्यू वन नैनो प्लास्टिक ट्रीटमेंट और लक्स लीज कैरोटीन कंडीशनर, शैम्पू के उत्पादन की कॉपीराइट कानून का उल्लंघन कर फर्जी रूप से उत्पादन तैयार कर बेचने का खुलासा हुआ है. इस मामले में पिंपरी पुलिस ने २७ लाख ५१ हजार ६०० रुपए का फर्जी माल जब्त किया है. (Pune Pimpri Chinchwad Crime News)
इसे लेकर संदीप हरीष गिडवानी (उम्र ४१, नि. अंधेरी वेस्ट, मुंबई) ने पिंपरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार पुलिस ने दुकान मालिक वीरेंद्र रामलखन यादव (उम्र ४०, नि. शास्त्रीनगर, पिंपरी) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई पिंपरी के रिवर रोड के कृष्णा कॉस्मेटिक दुकान में गुरुवार की शाम की गई.
इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता शिमेर्स नामक कंपनी में काम करते है. कंपनी का कॉपीराइट व ट्रेडमार्क का कोई उल्लंघन कर रहा है तो उस पर कार्रवाई करने का अधिकार है. पिंपरी के कृष्णा कॉस्मेटिक कंपनी में विदेशी कंपनी फ्लोरा एक्टिव व लक्स लीज का फर्जी उत्पादने तैयार कर उसकी बिक्री किए जाने की जानकारी मिली. उन्होंने इसकी जानकारी पिंपरी पुलिस को दी. पुलिस निरीक्षक धनंजय कापरे व जांच टीम के पुलिस ने इस दुकान पर छापा मारा.
इसमें फ्लोरो एक्टिव डब्ल्यू वन शैम्पू, फ्लो एक्टिव डब्ल्यू वन कंपनी के थ्री इन वन कंडिशनर, नैनो प्लास्टिक ट्रीटमेंट बॉक्स, लक्स लीज कैरोटीन शैम्पू, लक्स लीज केराटिन ट्रीटमेंट बॉक्स, लक्स लीज कैरोटीन कंडीशनल, फ्लोरा एक्टिव कंपनी के स्टीकर वाला खाली बोतल, लक्स लीज कंपनी के स्टीकर वाला बोतल, दोनों कंपनी का फर्जी स्टीकर वाला ७ पेपर शीट, फर्जी बारकोड वाला २ पेपर शीट सहित २७ लाख ५१ हजार ६०० रुपए का माल पकड़ा है. पुलिस निरीक्षक धनंजय कापरे मामले की जांच कर रहे है.