Pune Pimpri Chinchwad Crime News | टेंडर में निवेश पर 20 फीसदी रिटर्न का झांसा देकर साढ़े चार करोड़ का चूना; केंद्र सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय में संचालक बताया
पिंपरी : Pune Pimpri Chinchwad Crime News | केंद्र सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय में संचालक के तौर पर चुने जाने की बात बताकर टेंडर में निवेश करने पर महीने में 20 फीसदी तक रिटर्न देने का झांसा देकर एक व्यवसायी को साढ़े चार करोड़ का चूना लगाने का मामला सामने आया है. (Pune Pimpri Chinchwad Crime News)
इस मामले में संजय रामचंद्र हजारे (उम्र 50, नि. मोशी) ने भोसरी एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने ओंकार श्यामराव जोशी (नि. पिंपले सौदागर) और सदाशिव नामदेव पुंड (नि. मोशी) के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह घटना मोशी और नाशिक फाटा के अशोका होटल में 25 फरवरी 2021 से सितंबर 2022 के दौरान हुई.
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता व्यवसायी है. आरोपियों ने आपस में सांठगांठ कर ठगी करने के मकसद से उन्हें एमआईडीसी की विभिन्न कंपनियों, कॉपोर्रेट लाइसेंस, वेंडर कोड निकाल कर देने और कंपनियों का टेंडर दिलाने का झांसा दिया. इन टेंडर में निवेश करने पर महीने में 20 फीसदी तक आकर्षक नफा व रिटर्न मिलने का प्रलोभन दिया. ओंकार जोशी ने बताया कि वह सेंट्रल मिनिस्ट्री का कर्मचारी है.
पुणे विभाग के एमआईडीसी की कंपनियों पर उसका प्रभाव है. इसके बाद कुछ दिन में उसने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय में संचालक के तौर पर चुने जाने की बात कहकर विश्वास पैदा किया. शिकायतकर्ता से 10 करोड़ 58 लाख 50 हजार रुपए निवेश के लिए लिया. प्रत्यक्ष में यह रकम टेंडर में निवेश नहीं किया और कंपनियों का व्यापार परमिट व वेंडर कोड निकालने के लिए इस्तेमाल नहीं किया.
शिकायतकर्ता में भरोसा पैदा करने के लिए शुरुआत में नफा के तौर पर 2 करोड़ 50 लाख, 2 करोड़ 25 लाख रुपये सहित कुल 4 करोड़ 75 लाख 65 हजार रुपये दिए. साथ ही मुद्दल 1 करोड़ 16 लाख रुपये और समझौता करार के अनुसा 25 लाख 50 हजार रुपये सहित कुल 6 करोड़ 17 लाख 15 हजार रुपये रिटर्न किया. शेष 4 करोड़ 41 लाख 35 हजार रुपये व रिटर्न की रकम वापस न कर ठगी की. आर्थिक क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस निरीक्षक सत्यवान भुयारकर मामले की जांच कर रहे है.