Pune Pimpri Chinchwad Crime News | पिंपरी : पिस्तौल व कोयता का डर दिखाकर लूटपाट करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार, सवा लाख का माल जब्त
पिंपरी : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Pimpri Chinchwad Crime News | वाहन चालकों को पिस्तौल व कोयता का डर दिखाकर लूटपाट करने वाले तीन शातिर अपराधियों को निगडी पुलिस स्टेशन की जांच टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पिस्तौल, दो कोयता व अपराध में इस्तेमाल बाइक सहित कुल एक लाख 35 हजार 400 रुपए का माल जब्त किया है. यह घटना 21 मई को आकुर्डी के खंडोबा माल में सुबह पांच बजे हुई. (Pune Pimpri Chinchwad Crime News)
गिरफ्तार आरोपियों के नाम आकाश मनोज लोट (उम्र-22, नि. मोशी), सनी उर्फ अशुतोष अशोक परदेशी उर्फ रोकडे (उम्र-24, नि. पाटिलनगर, चिखली), अनिकेत गौतम शिंदे (उम्र-24, नि. पाटिलनगर, चिखली) है. शिकायतकर्ता अपने दोस्त को 21 मई की रात पिकअप गाड़ी से हडपसर से तलेगांव दाभाडे के माल छोड़ने जा रहा था. पुराने पुणे-मुंबई हाईवे के खंडोबा माल चौक में गाड़ी का टायर गर्म होने की वजह से उन्होंने सड़क किनारे गाड़ी खड़ी की थी. इस दौरान सुबह पांच बजे बुलेट पर आए तीन लोग शिकायतकर्ता के पास आए. उन्होंने पिस्तौल व कोयता का डर दिखाकर सात हजार रुपए लूट लिए. इस मामले में निगडी पुलिस स्टेशन में धारा 392, 506, 34 के साथ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
दर्ज मामले की जांच के दौरान जांच टीम ने परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने 250 से 300 सीसीटीवी फुटेज की जांच की. आरोपियों के खेड शिवापुर परिसर में होने की जानकारी मिली. टीम ने जाल बिछाकर आरोपियों को हिरासत में लिया. उनके पास से 1 लोहे की पिस्तौल, 2 मोबाइल, 2 लोहे का कोयता और अपराध में इस्तेमाल एक बुलेट जब्त किया है. आरोपी पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी है. आकाश लोट पर 2, सनी परदेशी पर 7, अनिकेत शिंदे पर 2 मामले दर्ज है. सनी परदेशी पिंपरी पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में फरार है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे, अपर पुलिस आयुक्त वसंत परदेशी, पुलिस उपायुक्त स्वप्ना गोरे, सहायक पुलिस आयुक्त राजु मोरे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शत्रुघ्न माली, पुलिस निरीक्षक क्राइम तेजस्विनी कदम, सहायक पुलिस निरीक्षक अंबरीश देशमुख, पुलिस कांस्टेबल दत्ता शिंदे, सुधाकर आवताडे, राहुल गायकवाड, विनोद वोनमाने, भुपेंद्र चौधरी, सिद्राम बाब, तुषार गेंगजे, प्रवीण बांबले, विनायक मराठे, सुनिल पवार, केशव चेपटे, तसेच सीसीटीवी कंट्रोल रुम की महिला पुलिसकर्मी स्वप्नानी म्हसकर, सारिका अंकुश की टीम ने की.