Pune Pimpri Chinchwad Crime News | पिंपरी: बीवीजी डेवलपर्स से 7 करोड़ की ठगी, बिल्डर सहित चार लोगों पर FIR
पिंपरी : Pune Pimpri Chinchwad Crime News | फर्जी कागजात तैयार कर उसके जरिए बीवीजी डेवलपर्स के फिक्स डिपॉजिट एकाउंट से दस करोड़ रुपए निकाल लिए. उसमें से एक आरोपी ने तीन करोड़ 20 लाख रुपए वापस कर दिए. लेकिन बाकी के 6 करोड़ 94 लाख 18 हजार रुपए वापस न कर अन्य आरोपियों ने आर्थिक ठगी की. यह घटना 25 अक्टूबर 2019 से 18 जनवरी के दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया औद्योगिक वित्त शाखा वल्लभनगर में हुई. (Pune Pimpri Chinchwad Crime News)
इसे लेकर बिभीषण व्यंकटराव गायकवाड (उम्र-53, नि. निगडी प्राधिकरण) ने भोसरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर शाहबाज जफर सय्यद मोहमंद जफर (नि. लोढा, गहूंजे ता. मावल), बिल्डर विजय अरविंद रायकर (उम्र-46, नि. सुमेरु बंगलो, माणिक बाग, सिंहगढ़ रोड, पुणे), बिल्डर गौरव सुनिल सोमाणी (उम्र-35, नि. सोबा सवेरा, बिबवेवाडी, पुणे), महेश भगवानराव नलावडे (पता मालूम नहीं) के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 409, 467, 468, 471, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शाहबाज जफर और विजय रायकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, औद्योगिक वित्त शाखा वल्लभनगर में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर काम करते है. उन्होंने पद का दुरुपयोग कर गौरव सोमाणी व महेश नलावडे के साथ मिलकर बीवीजी डेवलपर्स नामक फर्जी विनंती पत्र तैयार किया. उस पत्र पर शिकायतकर्ता व उनके भाई पार्टनर बालासाहेब गायकवाड का फर्जी सिग्नेचर किया. इस पत्र के जरिए बीवीजी डेव्हलपर्स पार्टनर संस्था का मंजूर फिक्स डिपॉजिट से समय समय पर 10 करोड़2 14 लाख 18 हजार रुपए शिकायतकर्ता की सहमति के बिना निकालकर अलग अलग फर्म के एकाउंट में ट्रांसफर किया.
साथ ही आरोपियों ने ठगी करने के मकसद से शिकायतकर्ता के लोन एकाउंट का फर्जी बैंक स्टेटमेंट तैयार कर उस पर बैंक की मुहर मारकर उसे शिकायतकर्ता को दिया. इस बीच ठगी का मामला सामने आने पर शिकायतकर्ता को आरोपियों ने पैसे वापस करने का समय समय पर आश्वासन दिया. आरोपी में से एक विजय रायकर ने 3 करोड़ 20 लाख रुपए शिकायतकर्ता को वापस कर दिया. लेकिन अन्य आरोपियों ने 6 करोड़ 94 लाख 18 हजार रुपए वापस न कर बीवीजी डेवलपर्स के नाम पर आर्थिक ठगी की है. भोसरी पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ACP Sunil Tambe | क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त सुनील तांबे का स्पेशल ब्रांच में ट्रांसफर