Pune Pimpri Chinchwad Crime News | पिंपरी : सवारी महिला से छेड़छाड़ करने वाला ओला कैब चालक गिरफ्तार
पिंपरी : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Pimpri Chinchwad Crime News | कैब में बैटी महिला यात्री से छेड़छाड़ करने के मामले में ओला कैब चालक को देहूरोड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना 14 मई को देहूरोड पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई थी. इसके बाद आरोपी ने अपने पहचान छिपाकर घूम रहा था. आखिरकार देहूरोड पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम राहुल पांडुरंग म्हस्के (नि. थेरगांव, पिंपरी-चिंचवड) है. (Pune Pimpri Chinchwad Crime News)
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 मई को एक महिला कोरेगांव पार्क में अपने दोस्त के जन्मदिन के लिए जा रही थी. उन्होंने ओला कैब बुक कराया. इसके बाद महिला राहुल म्हस्के के कैब (एमएच 14 एल.बी. 4133) से कोरेगांव पार्क जा रही थी. आरोपी ने कार कोरेगांव पार्क में न ले जाकर देहूरोड पुलिस स्टेशन की सीमा में ले गया. वहां पर महिला के अकेले होने का गलत फायदा उठाते हुए महिला के साथ दुर्व्यवहार कर छेड़छाड़ की. इसे लेकर महिला ने देहूरोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
केस दर्ज होने के बाद आरोपी राहुल म्हस्के अपनी पहचान छिपाकर शहर में रह रहा था. पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण कर आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से अपराध में इस्तेमाल ओला कैब जब्त किया गया है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे, अपर पुलिस आयुक्त वसंत परदेशी, पुलिस उपायुक्त बापू बांगर, सहायक पुलिस आयुक्त घेवारे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय वाघमारे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक अजयकुमार राठौड़, पी टी खणसे, पुलिस कांस्टेबल प्रशांत पवार, बालासाहेब विधाते, संतोष जाधव, सुनील यादव, किशोर परदेशी, प्रशांत माळी, केतन कानगुडे, संतोष महाडिक, निलेश जाधव, मोहसीन अत्तार, युवराज माने, शुभम बावनकर, स्वप्निल साबळे की टीम ने की.