Pune Pimpri Chinchwad Crime News | शॉकिंग! घर के पास कपड़े उतारकर महिला से छेड़छाड़, कोंढवा परिसर की घटना

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – अपने बदन के सारे कपड़े उतारकर महिला को देखकर अश्लील हावभाव कर छेड़छाड़ करने की आक्रोश पैदा करने वाली घटना कोंढवा परिसर में हुई है. यह घटना मंगलवार 26 दिसंबर की शाम पांच से सवा पांच बजे और इससे पूर्व समय समय पर एनआईबीएम रोड की एक बिल्डिंग के पास खाली जगह में हुई है. इस मामले में कोंढवा पुलिस ने एक के खिलाफ केस दर्ज किया है.

इस मामले में एक महिला ने मंगलवार को कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर सिद्धांत विजय जाधव (नि. शिवनेरीनगर, कोंढवा खुर्द) के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (अ) के तहत केस दर्ज किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला एनआईबीएम रोड की एक बिल्डिंग में रहती है. आरोपी जाधव मंगलवार की शाम पांच बजे महिला के फ्लैट के खाली जगह पर आया. उसने अपने बदन के सारे कपड़े उतारकर महिला की तरफ देखकर अश्लील हावभाव कर महिला के स्त्री मन में लज्जा पैदा करने वाला कृत्य किया. आरोपी ने इससे पूर्व भी इसी तरह का दुर्व्यवहार किया था. मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक बालाजी डिगोले कर रहे है.