Pune Crime News | नाबालिग लड़की से बलात्कार ; कर्वेनगर परिसर की प्रकार

minor-girl
December 14, 2023

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ बार बार शारीरिक संबंध बनाया. इससे पीड़ित लड़की गर्भवती हो गई. इसके बाद यह मामला सामने आया. इस मामले कुकर्मी के खिलाफ वारजे मालवाडी पुलिस स्टेशन में पोक्सो के तहत केस दर्ज किया गया है. यह घटना जून 2023 से सितंबर 2023 के दौरान कर्वेनगर में आरोपी के घर में हुई.

इसे लेकर 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने वारजे मालवाडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराइ है. इसके आधार पर साहिल भरत सावंत (नि . कर्वेनगर) के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 376/2/एन के साथ पोक्सो कानून के तहत केस दर्ज किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी और शिकायतकर्ता एक ही परिसर में रहते है और एक दूसरे को पहचानते है. पीडित युवती आरोपी के घर गई थी. तभी आरोपी ने उसका मुंह दबाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद आरोपी ने लड़की के साथ समय समय पर शारीरिक संबंध बनाया.

साथ ही उसमे धमकाया कि इस बारे में किसी को बताया तो जान से मार दूंगा. पीडित लड़की के गर्भवती होने पर यह मामला सामने आया. पीडित लड़की के घर वाले पुलिस स्टेशन जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. मामले की जांच महिला पुलिस उपनिरीक्षक जाधव कर रही है.