Pune Crime News | न्यूड फोटो व वीडियो भेजकर दो महिलाओं से छेड़छाड़, युवक पर केस दर्ज; कर्वेनगर की घटना

December 9, 2023

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – पुणे, 9 दिसंबर न्यूड फोटो और वीडियो भेजकर एक महिला से छेड़छाड़ किया गया. साथ ही महिला की सहेली को भी अश्लील मैसेज भेजकर छेड़छाड़ करने की घटना सामने आई है. इस मामले में एक युवक के खिलाफ वारजे पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. यह घटना 25 नवंबर से 8 दिसंबर 2023 के दौरान पीड़ित महिला के घर में ऑनलाइन हुई.

इस मामले में कर्वेनगर में रहने वाली 40 वर्षीय महिला ने वारजे पुलिस स्टेशन में शुक्रवार 8 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर आकाश सुनील शहाणे (नि. साततोटी पुलिस चौकी के पास, कसबा पेठ, पुणे) के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354/A/1, 504 के साथ आईटी एक्ट के अनुसार केस दर्ज किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी आकाश शहाणे शिकायतकर्ता की सहेली का बेटा है. उसने शिकायतकर्ता के मोबाइल पर महिला व पुरुषों का न्यूड फोटो व वीडियो भेजा. इसे लेकर सवाल करने पर आरोपी ने महिला से अश्लील गाली गलौज की. साथ ही शिकायतकर्ता की एक अन्य सहेली को आरोपी ने अश्लील मैसेज भेजा. साथ ही बार बार फोन कर प्रताड़ित कर छेड़छाड़ की. मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील जैतापुरकर कर रहे है.