Pune Pimpri Crime | शराब के नशे में इमारत की खिड़की से उतरना हुआ जानलेवा, चौथी मंजिल से गिरकर मौत

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Pimpri Crime | शराब के नशे में स्टंटबाजी करना कई बार जानलेवा साबित हो चुका है। इसी तरह की एक घटना पिंपरी चिंचवड़ में हुई है। इस घटना का होश उड़ा देने वाला वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना निगडी ओटास्कीम में बुधवार की शाम साढ़े चार बजे हुई। मृतक का नाम अनिल सुदाम कांबले ( 50) है। अनिल मानसिक रूप से बीमार है। यह जानकारी निगडी पुलिस ने दी। (Pune Pimpri Crime)
शराब पीने की लत की वजह से कांबले ने अपनी पांच मंजिला घर की खिड़की से उतरने का प्रयास किया। इस दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह नीचे गिर गए। इसमें गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण उनकी मौत हो गई। यह घटना निगडी के सेक्टर 22 के प्रेरणा सोसायटी के 11 नंबर बिल्डिंग में हुई। (Pune Pimpri Crime)
इस घटना का वीडियो बिल्डिंग के नीचे खड़े लोगों ने अपने मोबाइल में शूट किया है।
वीडियो में दिख रहा है कि यह व्यक्ति अपने घर की खिड़की से एक साड़ी नीचे लटकाता है।
इस साड़ी की मदद से वह नीचे उतरने का प्रयास करता है।
इस दौरान बिल्डिंग के नीचे बड़ी संख्या में लोग जमा हो जाते है।
लोगों ने उन्हें ऐसा नहीं करने को कहा लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी।
इसी दौरान हाथ छूट गया और वह चौथी मंजिल से नीचे गिर गए।
इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
निगडी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
Web Title :- Pune Pimpri Crime | drunk man dies after falling from building in pimpri chinchwad of pune video viral