पुणे महानगरपालिका : बीपी (उच्च रक्तचाप), शुगर (मधुमेह) के लिए 6 प्रकार की दवाइयां मुफ्त मिलेगी

Pune PMC News | Pune Municipal Corporation: 6 types of medicines for BP (high blood pressure), sugar (diabetes) will be available free of cost

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune PMC News | बदलती लाइफ स्टाइल और कोरोना संक्रमण के बाद युवकों में बीपी (उच्च रक्तचाप) और शुगर (मधुमेह) की बीमारी के मामले बढ़ गए है. इसे देखते हुए पुणे महानगरपालिका ने इन दो 2 बीमारियों के लिए जेनेरिक दवाइयां मुफ्त उपलब्ध कराएगी. इससे जुड़ा प्रस्ताव पुणे मनपा के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्थायी समिति के समक्ष मंजूरी लिए रखा गया है. (Pune PMC News)

 

पुणे मनपा के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है. जबकि शहरी गरीब योजना के तहत अधिकांश बीमारियों का उपचार भी किया जाता है. पुणेकरों को इन योजनाओं का फायदा होता है. गैर संक्रमण वाली बीमारियों में बीपी और शुगर की बीमारी है. इसके बावजूद इसके मरीजों की संख्या कोरोना के बाद तेजी से बढ़ रही है. इतना ही नहीं कुछ परिवार के 3 से 4 लोग इन बीमारियों से पीड़ित है. इनमें से कुछ मरीजों में आनुवांशिक शुगर होता है. उन्हें महीने में भारी रकम उपचार पर खर्च करनी पड़ती है.

कुछ राज्यों में इस तरह के गैर संक्रमण वाली बीमारियों के लिए दवाइयां मुफ्त दी जाती है.
इसी तर्ज पर अब पुणे महानगरपालिका ने भी बीपी और शुगर के मरीजों को मुफ्त दवाइयां देने का निर्णय लिया है.
इसके लिए राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य अभियान के तहत 45 लाख का फंड उपलब्ध कराया गया है.
मनपा भी इसके लिए फंड का प्रावधान करेगी.

 

इस संदर्भ में पुणे महानगरपालिका के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव वावरे ने कहा
कि पुणे महानगरपालिका ने इस वर्ष से शुगर और बीपी की जेनेरिक दवाइयां मनपा के
हॉस्पिटल में उपलब्ध कराई है. इनमें शुगर और बीपी के लिए 6 प्रकार की दवाइयां होगी.
इस संदर्भ में प्रस्ताव स्थायी समिति में मंजूरी के लिए रखा गया है.

 

 

Web Title :- Pune PMC News | Pune Municipal Corporation: 6 types of medicines for BP (high blood pressure), sugar (diabetes) will be available free of cost

 

इसे भी पढ़ें

 

पुणे महानगरपालिका : शहर में जल्‍द सप्ताह में एक दिन पानी कटौती ! अल निनो के मद्देनजर मनपा की तैयारी शुरू

अमृता फडणवीस के उस बयान पर अजीत पवार की प्रतिक्रिया, कहा – ‘मुझे अगर कोई …’