पुणे महानगरपालिका न्यूज : पहले महीने में ही वित्तीय समिति गतिमान 2100 करोड़ के काम को मंजूरी ! वाघोली – लोहगांव पानी सप्लाई योजना को मान्यता, मेट्रो के लिए 194 करोड़ रुपये दिए

Pune PMC News | Pune Municipal Corporation News: In the first month, the financial committee approves works worth 2100 crores! Approval of Wagholi-Lohgaon water supply scheme, Rs 194 crore paid to Metro

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune PMC News | चालू वित्त वर्ष के पहले महीने में पुणे महापालिका की वित्तीय समिति ने कुल 2 हजार 100 करोड़ के राजस्व और पूंजीगत कार्यों को मंजूरी दे दी है. इससे कार्य गणना पत्रक तैयार करने, टेंडर प्रक्रिया पूरी करने एवं कार्य आरंभ करने के आदेश जारी करने का कार्य समय से पूर्ण होने पर विकास कार्य समय पर पूरे किए जा सकेंगे. (Pune PMC News)

 

पुणे महापालिका में पिछले फिलहाल प्रशासक राज चल रहा है. लगातार दूसरे वित्तीय वर्ष में चुनाव नहीं होने से जनप्रतिनिधि नहीं है. इसका परिणाम इस वर्ष देखने को मिल रहा है. इस वित्तीय वर्ष में पहले महीने में ही वित्तीय समिति ने 2 हजार 100 करोड़ रुपए के विभिन्न कार्यों को स्वीकृति प्रदान कर दी है. वित्त समिति द्वारा अनुमोदन के बाद संबंधित कार्य का गणना पत्रक तैयार किया जाता है. इसकी स्वीकृति के बाद टेंडर प्रक्रिया की जाती है. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद वास्तव में काम शुरू करने के आदेश जारी किए जाते हैं. यह प्रक्रिया समय बर्बाद करने वाला होने के कारण काम समय पर पूरा नहीं होने का अनुभव है.

 

मनपा आयुक्त विक्रम कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रशासन ने चालू वित्त पर्ष के पहले महीने में 2100 करोड़ रुपए के कार्य को वित्तीय समिति ने मंजूरी दी है. इन कार्यों में 1 हजार 249 करोड़ राजस्व जबकि 890 करोड़ रुपए का पूंजीगत कार्य शामिल है. वित्तीय समिति से मंजूरी मिलने के बाद इन सभी कार्यों की आगे की प्रक्रिया कितनी तेजी से आगे बढ़ती है इस पर काम समय पर पूरा होगा या नहीं इसका भविष्य निर्भर है.

 

वाघोली-लोहगांव जलापूर्ति परियोजना को मंजूरी

सुस-म्हालुंगे गांवों के बाद मनपा की स्थायी समिती ने वाघोली-लोहगांव गावों के लिए तैयार करीब 283 करोड़ रुपए की समान जलापूर्ति योजना को मंजूरी दी है. इस प्रोजेक्ट से 60 एमएलडी पानी की सप्लाई की जाएगी. 2041 में इस क्षेत्र की जनसंख्या को मानते हुए वाघोली लोहगांव जलापूर्ति प्रणाली के लिए योजना तैयार की गई है. इस परियोजना के लिए पानी भामा आसखेड परियोजना से उपलब्ध कराई जाएगी. भामा आसखेड परियोजना से मनपा को प्रतिदिन 200 एमएलडी पानी मिलता है. इसमें से केवल 120 एमएलडी पानी मनपा द्वारा उठाया जा रहा है. इस योजना के पूरा होने के बाद भी मनपा के हिस्से में 20 एमएलडी पानी शेष रहेगा.

 

मेट्रो प्रशासन को दिए 194 करोड़ दिए

पुणे महापालिका पर मेट्रो का करीब 400 करोड़ रुपए बकाया है. जिसमें से करीब 194 करोड़ रुपए पिछले दो महीने में मेट्रो को दिए जा चुके हैं. इसमें 40 करोड़ टीओडी के हिस्से के रुप में दिए गए है. मेट्रो के कामों के चलते कई जगहों पर बारिश का पानी जमा हो रहा है, जिसके लिए मेट्रो ने अभी तक कोई उपाय नहीं किए है. मनपा अब इस क्षेत्र में काम करेगा और इन कार्यों की लागत मेट्रो के बकाया राशि से काट ली जाएगी. यह जानकारी मनपा आयुक्त विक्रम कुमार ने दी है.

 

 

Web Title :- Pune PMC News | Pune Municipal Corporation News: In the first month, the financial committee approves works worth 2100 crores! Approval of Wagholi-Lohgaon water supply scheme, Rs 194 crore paid to Metro

 

 

इसे भी पढ़ें