Pune PMC Water Supply | पानी पाइपलाइन फूटने से पुणे के ‘इन’ भागों में शुक्रवार को पानी सप्लाई बंद रहेगी; पालिका की नागरिकों से अपील

Pune PMC Water Supply

पुणे : Pune PMC Water Supply | शहर को वाटर सप्लाई करने वाली ससून हॉस्पिटल परिसर की मुख्य पानी पाइप लाइन फूट गई है. इस पानी पाइपलाइन के फूटने की वजह से इस परिसर में पानी सप्लाई पर असर हुआ है. इस पाइपलाइन की दुरुस्ती का काम शुक्रवार १६ अगस्त को शुरू किया जाएगा. ऐसे में पुणे के कुछ भागों की पानी सप्लाई बंद रहेगी. नागरिकों से पानी का उचित स्टॉक करने और पानी की बर्बादी से बचने की अपील पुणे महानगरपालिका के वाटर सप्लाई विभाग की तरफ से की गई है. (Pune PMC Water Supply)

पुणे रेल्वे स्टेशन परिसर की वाटर सप्लाई शुक्रवार को बंद रहेगी. जबकि दूसरे दिन यानी शनिवार १७ अगस्त की सुबह देर से और कम दबाव से पानी सप्लाई होगी.

पानी पाइपलाइन दुरुस्ती के काम की वजह से पुणे के पुणे रेल्वे स्टेशन परिसर, सोमवार पेठ, मंगलवार पेठ, गारपीर बस्ती, पांढरा गणपति परिसर, सोमवार पेठ, पुलिस कॉलोनी, बरके आली, सारस्वत कॉलोनी, घोडमला परिसर, जेधे पार्क, ससून सर्वोपचार हॉस्पिटल, गणेशखिंड रोड के संचेती हॉस्पिटल से मोदीबाग तक सड़क के दोनों तरफ के परिसर, पुराने पुणे-मुंबई रोड, संगम पूल से मूला रोड तक दोनों तरफ का परिसर, ताडीवाला रोड झोपडपट्टी और पुराना बाजार परिसर में शुक्रवार को पानी सप्लाई बंद रहेगी. यह जानकारी महानगरपालिका ने दी है. इसलिए रहवासियों से सहयोग करने की अपील वाटर सप्लाई विभाग की तरफ से की गई है.