Pune PMC Water Supply | Pune Municipal Corporation Water Supply Department - Water Resources Department Meeting: Relief for the people of Pune! Water cut avoided for now
file photo

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune PMC Water Supply | जल संसाधन विभाग और महानगरपालिका के वाटर सप्‍लाई विभाग की बैठक में पानी कटौती पर कोई निर्णय नहीं हुआ है. ऐसे में पुणेकरों पर लटक रही पानी कटौती की तलवार फिलहाल टल गई है. पानी कटौती का निर्णय पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल की मौजूदगी में होने वाली कालवा समिति की बैठक में लिया जा सकता है. (Pune PMC Water Supply)

 

पुणे शहर को वाटर सप्‍लाई करने वाली खडकवासला डैम श्रृंखला में फिलहाल साढे 12 टीएमसी पानी है. पिछले वर्ष की तुलना में ज्‍यादा अंतर नहीं है. खेतों को गर्मी में पानी छोडने के लिए जल संसाधन विभाग को पांच टीएमसी पानी की आवश्‍यकता है. जबकि पुणे शहर को वाटर सप्‍लाई करने के लिए सात टीएमसी पानी की आवश्‍यकता है. अभी गर्मी के डेढ़ महीने बचे है. इस अवधि में पानी के वाष्‍पीकरण की मात्रा ज्‍यादा रहती है. इस अवधि में साधारणता दो टीएमसी पानी का वाष्पीकरण होने का अनुमान है. इस पर विचार करते हुए पुणे महानगरपालिका को पानी को बचाते हुए इस्‍तेमाल करने के निर्देश जलसंसाधन विभाग ने दिए है. यह जानकारी वाटर सप्‍लाई विभाग के इंजीनियर अनिरुद्ध पावसकर ने दी है.

 

जलसंसाधन विभाग और महानगरपालिका के वाटर सप्‍लाई विभाग की हुई बैठक में पानी के लीकेज को रोकने के लिए मनपा की तरफ से किए जा रहे उपायों की जानकारी दी गई.

13 जगहों पर लीकेज का पता चला
पुणे महानगरपालिका द्वारा पानी के लीकेज को रोकने के लिए किए गए उपायों पर इस दौरान चर्चा की गई. पानी के लीकेज की तलाश के लिए मनपा की तरफ से प्रायोगिक तौर पर अत्‍याधुनिक मशीन ऑकेस्टीक सेन्सर’ का इस्‍तेमाल शुरू किया गया है. इस वजह से वडगांव जल केंद्र से लेकर कात्रज के केदारेश्‍वर पानी टंकी तक मुख्‍य लाइन में 13 जगहों से पानी के लीकेज का पता चला है. इसके अनुसार पानी का लीकेज बंद करने का काम तुरंत शुरू किया गया है. इसी तरह से मुख्‍य लाइन से होने वाले पानी के लीकेज का पता लगाकर उसे बंद किया जाएगा. इस तकनीक का इस्‍तेमाल रात के वक्‍त करना होगा. क्‍योंकि दिन में ट्रैफिक व अन्‍य आवाज की वजह से सही निष्‍कर्ष तक नहीं पहुंचने की बात सामने आई है.

 

खडकवासला पानी पाइपलाइन की रिपेयरिंग लंबी खीचेंगी
पुणे महानगरपालिका ने 25 वर्ष पूर्व खडकवासला से पर्वती जल केंद्र के बीच 12 किलोमीटर की पाइपलाइन डाली थी.
इस पानी पाइपलाइन में जंग लग गया है. जबकि कुछ जगहों पर रंगरोगन कराना होगा.
इस काम के लिए मनपा ने तीन चरणों में टेंडर जारी किया था. लेकिन इसे कोई रिस्‍पांस नहीं मिला.
इसलिए पानी पाइपलाइन की रिपेयरिंग का काम शुरू करने के बाद मनपा
को नहर से प्रति दिन तीन हजार एमएलडी पानी उठाना पड रहा है.
फिलहाल नहर से पानी छोडने की मात्रा कम होने के कारण इसका असर वाटर सप्‍लाई पर हो सकता है.
ऐसे में पानी पाइप लाइन की रिपेयरिंग, रंगरोगन का काम अक्‍टूबर के बाद करने के निर्देश जलसंसाधन विभाग ने दिए है.

पानी के दुरुपयोग करने वालों पर कार्रवाई शुरू
पानी की बर्बादी को रोकने के लिए पुणे मनपा की तरफ से कंस्‍ट्रक्‍शन,
वाहनों को धोने के लिए पीने के पानी का इस्‍तेमाल करने वालों पर कार्रवाई की शुरूआत की है.
कंस्‍ट्रक्‍शन के लिए गंदे पानी पर प्रक्रिया कर पानी का इस्‍तेमाल करने की कुछ बिल्‍डरों ने शुरुआत की है.
इसके अलावा वाशिंग सेंटर चलाने वालों को निर्देश दिए गए है.
निर्देशों का उललंघन करने वालों के नल कनेक्‍श्‍न काट दिए गए है.
साथ ही गर्मी में किसी को भी नया नल कनेक्‍शन देना बंद कर दिया गया है.

 

Web Title :- Pune PMC Water Supply | Pune Municipal Corporation Water Supply Department – Water Resources Department Meeting: Relief for the people of Pune! Water cut avoided for now

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime News | पुणे-चंदननगर क्राईम न्यूज : तुम्हारे बिजनेस को बर्बाद कर दूंगा! सुपरवाइजर ने मालिक से मांगी 50 लाख की रंगदारी

वानवडी पुलिस ने प्राइवेट यात्री बस में महिला का सामान चुराने वाले गंगाखेड ( जि. परभणी) के दो को गिरफ्तार किया

Pune Mandai Shop Rent Hiked | मंडी के गालों के लिए 32 रुपए की बजाए साढ़े आठ सौ किराया

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *