पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच ने सेंधमारी के 80 दर्ज मामले के शातिर आरोपी को नर्हे परिसर से किया गिरफ्तार, 5 मामले में 11 लाख का माल जब्त

Pune Police Crime Branch News | Innkeeper with 80 cases of burglary and theft arrested from Narhe area; Goods worth 11 lakh seized in 5 crimes

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Police Crime Branch News | पुणे शहर और आसपास के परिसर में सेंधमारी के 80 से अधिक अपराध करने वाले अपराधी को पुणे शहर पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ में सेंधमारी के 5 मामले का खुलासा करने में पुलिस कामयाब रही है. उसके पास से 11 लाख रुपए कीमत का 20 ग्राम वजन का सोने का गहना जब्त किया गया है. यह जानकारी क्राइम ब्रांच के अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, उपायुक्त अमोल झेंडे और सहायक पुलिस आयुक्त सुनील पवार ने दी है. (Pune Police Crime Branch News)

 

गिरफ्तार आरोपी का नाम जयवंत उर्फ जयडया उर्फ जेडी गोवर्धन गायकवाड (34, नि. आंबेडकर कॉलोनी, डी.पी. रोड, सूरज प्रोविजन स्टोर के पास, औंध, पुणे) है. क्राइम ब्रांच यूनिट 3 के सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर संतोष क्षीरसागर को आरोपी जयंत उर्फ जयडया उर्फ जेडी गोवर्धन गायकवाड के नर्हे के भुमकर चौक परिसर में होने की जानकारी 24 अप्रैल 2023 को मिली थी. प्राप्त जानकारी की पुष्टि करने के बाद यूनिट- 3 की टीम ने जाल बिछाकर उसे कब्जे में लिया. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास एक स्क्रु ड्राइवर, एक एडजेस्टेबल पाना और एक लोहे की छोटी चिपटी हुई कटर मिली.

 

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक,
अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, सहायक पुलिस आयुक्त सुनील पवार के
मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीहरी बहिरट, पुलिस उपनिरीक्षक अजीतकुमार पाटिल,
पुलिस उपनिरीक्षक राहुल पवार, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक संतोष क्षीरसागर,
पुलिस हवलदार राजेंद्र मारणे, शरद वाकसे, किरण पवार, सुजीत पवार, संजीव कलंबे,
ज्ञानेश्वर चित्ते, राकेश टेकावडे, सतीश कत्राले, प्रकाश कट्टे, साईनाथ पाटिल,
प्रताप पडवाल, महिला पुलिस सोनम नेवसे और भाग्यश्री वाघमारे की टीम ने की.

 

यूनिट 3 की टीम ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन और
तलेगांव दाभाडे पुलिस स्टेशन की सीमा में 1 और सांगवी पुलिस स्टेशन की सीमा में 3 सेंधमारी का
गुनाह कबूल किया है. पुलिस ने उसके पास से 11 लाख रुपए कीमत का 20 ग्राम वजन का
सोने का गहना जब्त किया है. मामले की जांच पुलिस सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार पाटिल कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Police Crime Branch News | Innkeeper with 80 cases of burglary and theft arrested from Narhe area; Goods worth 11 lakh seized in 5 crimes

 

इसे भी पढ़ें

 

कालवा सलाहकार समिति बैठक : पुणे शहर में फिलहाल पानी कटौती नहीं – पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल

पुणे महानगरपालिका : बीपी (उच्च रक्तचाप), शुगर (मधुमेह) के लिए 6 प्रकार की दवाइयां मुफ्त मिलेगी