Pune Police MPDA Action | वारजे मालवाडी परिसर के शातिर अपराधी पर एमपीडीए की कार्रवाई ! पुलिस आयुक्त रितेश कुमार द्वारा दूसरे जेल में शिफ्ट करने की 73वीं कार्रवाई
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – 21 दिसंबर, वारजे मालवाडी पुलिस स्टेशन की सीमा में दहशत पैदा करने वाले शातिर अपराधी ऋषिकेश केदारी के खिलाफ एमपीडीए कानून के अनुसार दूसरे जेल में शिफ्ट करने की कार्रवाई की गई है. पुणे पुलिस आयुक्त रितेश कुमार की एमपीडीए कानून के तहत दूसरे जेल में शिफ्ट करने की यह 73वीं कार्रवाई की है.
वारजे मालवाडी पुलिस स्टेशन की सीमा के शातिर अपराधी ऋषिकेश शंकर केदारी (उम्र-21, नि. रामनगर, वारजे मालवाडी) के खिलाफ दूसरे जेल में शिफ्ट करने की कार्रवाई की गई है. ऋषिकेश केदारी को एमपीडीए कानून के तहत नागपुर सेंट्रल जेल में एक वर्ष के लिए शिफ्ट किया गया है.
ऋषिकेश केदारी पुलिस रिकॉर्ड में शातिर अपराधी है. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारजे मालवाडी पुलिस स्टेशन की सीमा में कोयता, तलवार, चाकू जैसे हथियारों के साथ घूमकर हत्या के प्रयास, जख्मी करने, चोरी, एक्सटॉर्शन, गैरकानूनी रुप से हथियार रखने जैसे अपराध किए है. पिछले पांच वर्ष में उसके खिलाफ 4 केस दर्ज हुए है.
ऋषिकेश केदारी के खिलाफ एमपीडीए कानून के तहत कार्रवाई करने का प्रस्ताव पुणे शहर पुलिस आयुक्त रितेश कुमार के समक्ष पेश किया गया था. प्राप्त प्रस्ताव व कागजातों की पड़ताल कर पुलिस आयुक्त ने ऋषिकेश एमपीडीए कानून के तहत नागपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया है.
यह कार्रवाई वारजे मालवाडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील जैतापुरकर, क्राइम ब्रांच, पीसीबी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत बेदरे, पुलिस अधिकारी व कांस्टेबल की टीम ने की है.