Pune Police News | पुलिस उपायुक्त संदीप सिंह गिल ने किया 2 पुलिस कर्मचारी को सस्पेंड, जाने क्या है मामला

Pune Police News | Two policemen who harassed a construction contractor have been suspended, know the case

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Police News | पुणे शहर पुलिस के कंट्रोल रूम में दूसरे के मोबाइल से कॉल कर झूठी जानकारी देकर बांधकाम ठेकेदार को परेशान करने वाले 2 पुलिस कांस्टेबल को पुलिस उपायुक्त संदीप सिंह गिल ने आनन फानन में सस्पेंड कर दिया है.(Pune Police News)

 

पुलिस कांस्टेबल निखिल राजेंद्र शेडगे और पुलिस कांस्टेबल आकिब सत्तार शेख को सस्पेंड किया गया है. ये दोनों डेक्कन पुलिस स्टेशन में कार्यरत थे. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार 12 मई 2023 की रात 9 से 13 मई 2023 की सुबह 9 बजे तक दोनों की नियुक्ति प्रभात पुलिस चौकी की सीमा में बीट मार्शल के तौर पर की गई थी.(Pune Police News)

 

निखिल शेडगे और आकिब शेख ने एक होटल में जाकर वहां के कामगार का फोन लेकर कंट्रोल रूम को फोन कर प्रभात चौकी की सीमा में रात के वक्त रोड रिपेयरिंग का काम शुरू होने से परेशानी होने की बात कही. कंट्रोल रुम ने यह जानकारी बीट मार्शल शेडगे और शेख को दी. दोनों जहां काम चल रहा था वहां गए. वहां पर उन्होंने ठेकेदार से कहा कि हमें कंट्रोल रुम से कॉल आया है, आपके काम का वर्क ऑर्डर व रात में काम करने का परमिट दिखाए नहीं तो काम बंद करो. दोनों ने शिकायतकर्ता की एक न सुनते हुए उसे पुलिस स्टेशन लेकर गए थे.(Pune Police News)

ठेकेदार ने इसे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से शिकायत की.
शिकायत की जांच के दौरान पुलिस कांस्टेबल शेडगे और शेख ने दूसरे के मोबाइल का
इस्तेमाल कर कंट्रोल रूम को कॉल कर बेवजह ठेकेदार को परेशान करने की बात सामने आई.
इसलिए पुलिस उपायुक्त संदीप सिंह गिल ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है.

 

Web Title :    Pune Police News | Two policemen who harassed a construction contractor have been suspended, know the case