मास्क की अनिवार्यता समझाने के लिए पुणे पुलिस ने किया ‘गजनी’ को याद

0
पुणे। पोलिसनामा ऑनलाइन – ट्वीटर पर सुर्खियां बटोरने वाली पुणे पुलिस का एक और ट्वीट नेटिजन्स में चर्चा का विषय बना हुआ है।देश में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से 19 दिन का लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है। इसके साथ ही लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर जाने के दौरान मास्क पहनने की अपील की है। अब पुणे पुलिस ने ट्वीटर पर मास्क पहनने को लेकर दिलचस्प तरीके से ट्वीट किया है। पुलिस ने मास्क की अनिवार्यता समझाने के लिए सुपरस्टार अमीर खान की अभिनीत ‘गजनी’ फ़िल्म का सहारा लिया हैैै। पुलिस ने अपने ट्वीट में अमीर खान के पोस्टर को एडिट करके शेयर किया और गजनी स्टाइल में मास्क पहनने की अपील की है।
पुणे पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म गजनी के आमिर खान की फोटो एडिट करके मास्क पहना हुआ पोस्टर शेयर किया है। इसके ऊपर लिखा कि सब कुछ भूल जाइए लेकिन मास्क पहनना मत भूलिए। इस ट्वीट के साथ तीन प्वाइंट में लोगों से अपील करते हुए लिखा, मास्क पहनिए, सोशल डिस्टेंसिंग बनाइए और हाथ धोते रहिए। इसके साथ ही लिखा कि आपको पूरे शरीर को टैटू से कवर करने की जरूरत नहीं है, क्या आप करवाएंगे? हाल ही में एक शख्स ने पुणे पुलिस को ट्वीट कर पूछा ता कि अगर मैं बाहर निकला तो…? इस पर पुणे पुलिस ने उसके ट्वीट का जवाब दिया कि अगर हम आपको अंदर कर दें तो? अगर बिना बात के किसी को अंदर कर दें तो क्या सही होगा? तो फिर बिना बात के बाहर जाना कैसे सही? लोगों ने पुणे पुलिस के इस शानदार जवाब की खूब तारीफ की थी।
You might also like
Leave a comment