Pune Police | पुणे शहर पुलिस विभाग के तीन पुलिस कर्मचारी सस्पेंड

Pune Police | Three police personnel of the Pune City Police Force have been summarily suspended

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Police | मुंढवा के होटल मेट्रो में शराब के नशे में हंगामा करने वाले पुणे शहर पुलिस विभाग के 3 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. पुणे पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता के आदेश पर अपर पुलिस कमिश्नर प्रशासन डॉ. जालिंदर सुपेकर ने इन तीन पुलिस कर्मचारियों के सस्पेंशन का आदेश मंगलवार को जारी किया. इन तीनों पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ मुंढवा पुलिस स्टेशन में धारा 323, 504, 506 और मुंबई शराबबंदी अधिनियम की धारा 85 (1) के तहत केस दर्ज किया गया है. (Pune Police)

 

पुणे ट्रैफिक विभाग में कार्यरत पुलिस नाईक अमित सुरेश जाधव, चंदननगर पुलिस स्टेशन के पुलिस कांस्टेबल योगेश भगवान गायकवाड़, फरासखाना पुलिस स्टेशन में तैनात उमेश मरीस्वामी मठपति सस्पेंड किए गए कर्मचारियों के नाम है. इस कार्रवाई से पुणे पुलिस विभाग में खलबली मच गई है.

आदेश में कहा गया है कि कानून की जानकारी होने के बावजूद शराब पीकर सार्वजनिक जगह पर पुलिस विभाग की छवि धुमिल होगी इस तरह की अनुशासनहीनता, गैरजिम्मेदाराना और बिफ्रिकी वाला व्यवहार किया गया. इसलिए मुंबई पुलिस (सजा व अपील) नियम के तहत सर्विस से सस्पेंड किया जा रहा है. (Pune Police)

 

सस्पेंशन की अवधि में किसी भी तरह की प्राइवेट नौकरी या व्यवसाय नहीं कर सकते है.
इस संबंध में सर्टिफिकेट देकर निर्वाह भत्ता की रकम स्वीकार करनी होगी.
साथ ही सस्पेंशन की अवधि में मुख्यालय छोड़कर जाना हो तो अपर पुलिस कमिश्नर प्रशासन
व डीसीपी मुख्यालय से परमिशन लेनी होगी.

 

Web Title : – Pune Police | Three police personnel of the Pune City Police Force have been summarily suspended

 

इसे भी पढ़ें

Retired ACP Subhaschandra Dange Passes Away | रिटायर्ड सहायक पुलिस आयुक्त सुभाष चंद्र डांगे का निधन

Pune Crime | मसाज कराना पडा महंगा, नजर बचाकर मंगलसूत्र गायब किया; लोणीकंद पुलिस स्‍टेशन में FIR

Pune Crime | खदान में बैलेंस बिगड़ने से युवती की मौत; कात्रज की घटना, दो पर केस दर्ज