Pune Politics News | पर्वती, खडकवासला, कैंटोन्मेंट निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा को झटका लगेगा?, सर्वेक्षण से जानकारी सामने आई; संविधान सम्मेलन और लाडली बहन योजना कार्यक्रम नहीं करने पर पार्टी के सीनियर नेताओं में नाराजगी

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Pune Politics News | आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सर्वेक्षण से बड़ा खुलासा सामने आया है. पुणे के जनप्रतिनिधियों ने लाडली बहन योजना को लेकर और दलित सम्मेलन जैसे कार्यक्रमों के निर्देश दिए जाने के बावजूद ये कार्यक्रम नहीं करने पर पार्टी के सीनियर नेताओं के नाराज होने की बात सामने आई है. साथ ही पिछले १५ वर्ष में कहने लायक काम निर्वाचन क्षेत्र में नहीं होने की जानकारी इस सर्वेक्षण से सामने आई है. (Pune Politics News)
शहर के पर्वती, खडकवासला, कैंटोन्मेंट निर्वाचन क्षेत्र के विधायकों द्वारा संविधान सम्मेलन और लाडली बहन सम्मेलन कार्यक्रम नहीं करने पर पार्टी के सीनियर नेताओं ने नाराजगी व्यक्त की है. प्रदेश भाजपा की तरफ से कराए गए सर्वेक्षण से पुणे में भाजपा को एंटी इन्कम्बैंसी का सामना करना पड़ेगा.
एंटी इन्कम्बैंसी की वजह से निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी द्वारा समीक्षा किए जाने की संभावना है. कहा जा रहा है कि पुणे के पर्वती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा को झटका लग सकता है. साथ ही भाजपा से संलग्न एक संगठन की तरफ से कराए गए सर्वेक्षण में भी पर्वती में पार्टी को झटका लगने का दावा किया गया है.