Pune Porsche Car Accident Case | पोर्श कार हादसा मामले में डॉ. तावरे और डॉ. हलनोर के खिलाफ केस चलाने को राज्य सरकार से मिली मंजूरी

Dr-Ajay-Taware-Dr-Shrihari-Halnor-Arrest
October 25, 2024

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Pune Porsche Car Accident Case | कल्याणी नगर हादसा मामले में ससून हॉस्पिटल के फॉरेंसिक लैब विभाग के तत्कालीन प्रमुख डॉ. अजय तावरे, मुख्य मेडिकल अधिकारी डॉ. श्रीहरी हलनोर के खिलाफ फौजदारी केस चलाने को राज्य सरकार ने मंजूरी दी है. मेडिकल शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए मंजूरी का पत्र विशेष न्यायाधीश यू. एम. मुधोलकर के कोर्ट में विशेष सरकारी वकील शिशिर हिरे ने गुरुवार को पेश किया. (Pune Porsche Car Accident Case )

इस हादसा मामले में बिल्डर विशाल अग्रवाल के बेटे के साथ उसके दो दोस्तों का ब्लड सैंपल बदलने के मामले में ससून हॉस्पिटल के फॉरेंसिक विभाग के तत्कालीन प्रमुख डॉ. अजय तावरे, मुख्य मेडिकल अधिकारी डॉ. श्रीहरी हलनोर, प्यून अतुल घटकांबले के खिलाफ फौजदारी केस चलाने को मंजूरी दी गई है.

डॉ. तावरे, डॉ. हलनोर, घटकांबले सरकारी कर्मचारी होने की वजह से उनके खिलाफ फौजदारी केस चलाने की परमिशन पाने के लिए पुणे पुलिस ने फौजदारी प्रक्रिया संहिता की धारा कलम १९७ के तहत राज्य सरकार को प्रस्ताव पेश किया था. इसके बाद अब राज्य सरकार ने आरोपियों के खिलाफ केस चलाने को मंजूरी दी है.

Vadgaon Sheri Assembly Constituency | सरपंच से विधायक बने बापूसाहेब पठारे फिर से तूरही चिन्ह पर चुनाव मैदान में उतरे! बापूसाहेब ने कहा – ‘वडगांव शेरी निर्वाचन क्षेत्र की जनता का मुझ पर विश्वास’