Pune Ring Road | पुणे रिंगरोड के भूमि अधिग्रहण के लिए 250 करोड़ का फंड ट्रांसफर, मुख्यमंत्री ने विधिमंडल में दी जानकारी

Pune Ring Road | 250 crore fund category for land acquisition of pune ring road information of the chief minister in the legislature

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Ring Road | महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास बोर्ड (एमएसआरडीसी) द्वारा बनने वाले रिंगरोड के भूमि अधिग्रहण के लिए ढाई सौ करोड़ का फंड ट्रांसफर किए जाने की जानकारी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को विधिमंडल अधिवेशन में दी। इस रिंगरोड के लिए मौजूदा वित्त वर्ष के बजट अधिवेशन में 1500 करोड़ रुपए मंजूर किया गया। इसमें से पहले फेज का ढाई सौ करोड़ रुपए का फंड ट्रांसफर किया गया है । (Pune Ring Road)

 

महाविकास आघाडी सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष के बजट अधिवेशन में एमएसआरडीसी के रिंगरोड के लिए 1500 करोड़ का फंड मंजूर किया गया था। तत्कालीन वित्त मंत्री और पुणे जिले के पालकमंत्री अजीत पवार ने इसकी घोषणा की थी। अजीत पवार के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट वाले इस रिंगरोड के फंड मौजूदा शिंदे-फडणवीस सरकार ने कोई कटौती नहीं की है। ऐसे में महाविकास आघाडी सरकार के जाने और शिंदे-फडणवीस की सरकार के सत्ता में आने के बाद भी इस प्रोजेक्ट को फंड दिया गया है । फिलहाल मानसून अधिवेशन चल रहा है और सोमवार को मुख्यमंत्री शिंदे ने एमएसआरडीसी के रिंगरोड के भूमि अधिग्रहण के लिए 250 करोड़ रुपए का फंड ट्रांसफर किए जाने की जानकारी दी है। ऐसे में इस प्रोजेक्ट के भूमि अधिग्रहण को अधिक गति मिलेगी।

 

इस प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जिला प्रशासन ने इससे पूर्व शुरू की है।
किसानों को विश्वास में लेकर जमीन खरीदी गई।
इस प्रोजेक्ट में जिन गावो की जमीन जाएगी उसकी माप पूरी कर मुआवजा का रेट निश्चित कर दिया गया है
और इसके बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस प्रोजेक्ट के लिए खुद से जमीन देने वाले किसानों को रेडी रेकनर का पांच गुना मुआवजा देने का निर्णय इससे पूर्व लिया गया है । (Pune Ring Road)

प्रोजेक्ट की समीक्षा इस तरह
पुणे और पिंपरी चिंचवड़ शहर के ट्रैफिक जाम को खत्म करने
के लिए रोड बोर्ड ने रिंगरोड प्रोजेक्ट हाथ में लिया है।
इस प्रोजेक्ट को पूर्व और पश्चिम भाग में बांटा गया है।
पूर्व भाग के मावल के 11 गांव, खेड के 12 गांव, हवेली के 15,
पुरंदर के 5 और भोर के तीन गांव शामिल है।
जबकि पश्चिम भाग के भोर के पांच, हवेली के 11, मुलशी के 15 और मावल के 6 गांव शामिल है।

 

मावल, मुलशी, खेड, हवेली, पुरंदर और भोर तालुका होकर यह रिंगरोड प्रस्तावित है।
भूमि अधिग्रहण के लिए इन तालुका के प्रांत अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

 

Web Title :- Pune Ring Road | 250 crore fund category for land acquisition of pune ring road information of the chief minister in the legislature

 

इसे भी पढ़ें

 

Ajit Pawar | घाव मेरा गहरा है, अगला नंबर तेरा है, बारामती में हुई हत्या का मामला विधासभा में उठा,; अजीत पवार ने कहा

 

RMD Foundation | उवसग्गहरं स्त्रोत्र’  का पाठ करने से सभी दुख पीड़ा दूर होती है – शोभा धारीवाल

 

TET Scam | TET घोटाले के बाद 1023 प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों का वेतन रोका गया