Pune Ring Road Project – Land Acquisition | पुणे : रिंग रोड के लिए सर्वाधिक 1601 हेक्टेयर निजी जमीन का अधिग्रहण

Pune Ring Road Project - Land Acquisition | Pune: Land acquisition of 1601 hectares of private land for ring road

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Ring Road Project – Land Acquisition | पुणे. महाराष्‍ट्र राज्य सड़क विकास बोर्ड (MSRDC) के प्रस्‍तावित रिंग रोड के लिए कुल 1740 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. इसमें सबसे अधिक 1601 हेक्टेयर क्षेत्र निजी जमीन मालिक की है.

 

पुणे और पिंपरी चिंचवड शहर के ट्रैफिक जाम के उपाय के तौर पर एमएसआरडीसी ने 172 किलोमीटर लंबी और 110 मीटर चौडी रिंग रोड प्रस्तावित है. यह प्रोजेक्ट पूर्व और पश्चिम दो विभागों में बांटा गया है. पूर्व भाग में मावल तालुका के 11 गांव, खेड में 12 गांव, हवेली में 15, पुरंदर में 5 और भोर में 3 गांव शामिल है. जबकि पश्‍चिम भाग में भोर में 5, हवेली में 11, मुलशी में 15 और मावल तालुका में 6 गांव शामिल है. मावल, मुलशी, खेड, हवेली, पुरंदर और भोर तालुका होकर यह प्रोजेक्‍ट प्रस्तावित है.

 

इस बीच मावल, मुलशी, हवेली, भोर, खेड और पुरंदर तालुका के पूर्व और पश्चिम से होकर रिंगरोड गुजरेगी. इस प्रोजेक्ट में 83 गांव प्रभावित होंगे. इनमे से 77 गांवों में माप का काम हो चुका है. भूमि अधिग्रहण के लिए आवश्यक पहले फेज में 250 करोड़ रुपए मंजूर हुए है और फंड प्राप्त भी हो गया है. इसलिए प्रत्यक्ष रूप से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसमें चालू बाज़ार मूल्य (रेडी रेकनर) , पिछले पांच वर्ष में हुए डील, इस भाग के अंत प्रोजेक्ट को दी जाने वाली दर इनमे से जो अधिक होगी वह दर दी जाएगी. यह जिला प्रशासन ने बताया है.

ऐसे होगा भूमि अधिग्रहण
मावल, मुळशी उपविभागीय अधिकारी के जरिए कुल 564 हेक्टेयर क्षेत्र अधिग्रहित की जाएगी.
इसमें निजी 520.32 हे., गायरण जमीन 0.22 आर, वन विभाग की 23.52 हे.,
जबकि अन्य विभाग का 20.40 हे. क्षेत्र अधिग्रहित किया जाएगा.

 

हवेली उपविभागीय अधिकारी निजी 485.89 हे., गायरान 8.27 हे.,
वन जमीन 62.80 हे. और अंत विभाग की 6.85 हे. क्षेत्र अधिग्रहित की जाएगी.
भोर उपविभागीय अधिकारी के जरिए निजी 159.22 हे., वन जमीन 2.33 हे.
अधिग्रहित की जाएगी. पुरंदर उपविभागीय अधिकारी के जरिए 146.90 हे.
क्षेत्र निजी और वन विभाग की 3.56 हे. अधिग्रहित की जाएगी.
खेड (राजगुरुनगर) उपविभागीय अधिकारी के जरिए निजी 288.95 हे.,
गायरान जमीन 3.8 हे. और अन्य विभाग की साढ़े आठ हे. क्षेत्र अधिग्रहित की जाएगी.

 

Web Title :- Pune Ring Road Project – Land Acquisition | Pune: Land acquisition of 1601 hectares of private land for ring road

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | पूर्व नगरसेवक को धमकाकर हफ्ता मांगने वाले ने युवती का अश्लील फोटो वायरल कर की बदनामी

Pune Crime | डेक्कन परिसर के नदी किनारे हुई हत्या का पर्दाफाश, चौंकाने वाली जानकारी आई सामने

Police Suspended | शिक्रापुर पुलिस स्‍टेशन के पुलिस हवलदार निलंबित