Pune Rural Police News | 3 देसी पिस्तौल, 9 देसी सुतली बम के साथ कुख्यात अपराधी तात्या घोडके गिरफ्तार (Video)
पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Pune Rural Police News | नातेपुते, सातारा, बारामती, वालचंदनगर परिसर में लूटपाट, सेंधमारी, हत्या के प्रयास, बालू तस्करी जैसे अपराध के जरिए दहशत पैदा करने वाले कुख्यात अपराधी को वालचंदनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. (Pune Rural Police News)
पकड़े गए आरोपी का नाम सुयश ऊर्फ तात्या घोडके (नि. कामगार कॉलोनी, वालचंदनगर) है. वालचंदनगर पुलिस ने उसे पकड़कर उसके पास से 3 देसी पिस्तौल, १० जिंदा कारतूस, ९ देसी सुतली बम, पालघन, तलवार की ढाल, खाली मैगजिन जैसे हथियार जब्त किए है.
तात्या घोडके पर ९ गंभीर मामले दर्ज है. बारामती परिसर में दहशत पैदा करने पर उसके खिलाफ शिकायत करने आगे नहीं आ रहे थे. वालचंदनगर पुलिस स्टेशन के तत्कालीन प्रभारी अधिकारी विक्रम सालुंखे ने उस पर MPDA के तहत स्थानबद्ध करने का प्रस्ताव पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख के जरिए जिलाधिकारी डॉ. सुहास दिवसे को पेश किया था.
उसे जिलाधिकारी दिवसे ने 3 सितंबर को स्थानबद्ध करने का आदेश दिया था. लेकिन तात्या घोडके फरार था. पुलिस उसे ढूंढ रही थी. इसी दौरान हवलदार शैलेश स्वामी, हवलदार गणेश काटकर को जानकारी मिली कि तात्या अपने पुराने घर को बाहर से ताला लगाकर अंदर छिपकर बैठा है. इसके अनुसार पुलिस ने उसके कामगार कॉलोनी के घर को चारों तरफ से घेर लिया. इसके बाद पीछे की तरफ से घर में प्रवेश कर उसे पकड़ा. उसके घर में मैगजिन वाले 3 देसी पिस्तौल, एक खाली मैगजिन, १० जिंदा कारतूस, ९ देसी सुतली बम, १ पालघन, बिना मुठ वाली तलवार की ढाल, २ चाकू, २ कटर, १४ मोबाइल सहित भारी हथियार जब्त किया.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख, अपर पुलिस अधीक्षक गणेश बिरादार, उपविभागीय अधिकारी डॉ. सुदर्शन राठौड़, पुलिस निरीक्षक अविनाश शिलीमकर के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक राजकुमार डुणगे, हवलदार शैलेश स्वामी, हवलदार गणेश काटकर, हवलदार प्रमोद बनसोडे, पुलिस कांस्टेबल अभिजीत कलसकर, अमोल चितकोटे, राम आढाव, नीता किर्दक, प्रमोद टापसे, अमोल सोनवणे, महेश चोपणे ने की.
Shikrapur Pune Crime News | प्रेम विवाह के बाद चार महीने में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या