पुणे : आबूधाबी में नौकरी लगाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 3 लाख की ठगी
पुणे, 17 अक्टूबर – आबूधाबी में नौकरी लगाने का झांसा देकर एक युवक से पौने तीन लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। मार्च से अक्टूबर 2020 के बीच यह घटना घटी है। इस मामले में अनिल काले (उम्र 57 ) ने दत्तवाड़ी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है। शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने इंन्डीड वेब पोर्टल पर नौकरी के लिए रजिस्ट्रशन कराया था। इसी दौरान दोनों आरोपियों ने उनसे फ़ोन कर संपर्क किया और कहा कि वे आबूधाबी में ऑडनोक पेट्रो केमिकल से बोल रहे है। साथ ही कंपनी लिए पद होने की बात भी कही और नौकरी देने का भरोसा दिया।
इस तरह से शिकायतकर्ता का उन्होंने विश्वास जीत लिया। इसके बाद फ़ोन पर ही इंटरव्यू लिया। इसके बाद नौकरी लगाने की बात करते हुए वीजा, रहने की व्यवस्था और अन्य चीजों के लिए उनसे समय समय पर 2 लाख 81 हज़ार रुपए लिए। लेकिन पैसे भरने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिली। उन्हें खुद के ठगे जाने का अहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करा दी। दत्तवाड़ी पुलिस मामले की जांच कर रही है ।