Pune: ‘सुबह तक तेरी विकेट लेंगे’ कोंढवा में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले गैंग ने एक को पीटा, परिसर में मचाया हंगामा
पुणे: कोंढवा में पहले के विवाद में एक अपराधिक छवि वाले गैंग ने ‘सुबह तक तेरी विकेट लेंगे’ ऐसी धमकी देते हुए बुरी तरह से पीटने की घटना सामने आई है। वही परिसर में हंगामा करते हुए दहशत का निर्माण किया है। इस मामले में जुलकर हरून खान (उम्र 42) ने कोंढवा पुलिस थाने में शिकायत दी है। इसके अनुसार शाहबाज उर्फ खवल्या, शाहरुख दलाल, सलमान उर्फ लड्डू दूधवाला, मुन्ना व उसके दो साथियों पर मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता मीठानगर परिसर में दोस्तो के साथ बाते कर रहा था। तभी आरोपी वहाँ पहुंचा। उसके हाथ में डंडा था। शाहबाज ने शिकायतकर्ता को देखकर कहा कि ‘ तू मेरे को पहचानता है क्या? मैं इधर का भाई हूँ, मेरे को डराने का नहीं, नहीं तो बस्ती जलाऊंगा’ ऐसा कहते हुए डंडे से पीटा। वहीं अन्य आरोपी ने लात घूसे से शिकायतकर्ता को लात घूसे से पीटा। यह घटना दो दिन पहले हुई है। इस मामले की जांच कोंढवा पुलिस कर रही है।