Pune | पुणे-लोनावला सेक्शन में दो अतिरिक्त लोकल को पूर्ववत किया गया
पुणे : Pune | पुणे- लोनावला सेक्शन (Pune- Lonavala Section) में वर्तमान में चलाई जा रही 8 जोड़ी उपनगरीय लोकल सेवाओं (Suburban Local Service) के क्रम में पुणे (Pune) से लोनावला के लिए 2 अतिरिक्त लोकल सेवाएं पूर्ववत करने का निर्णय लिया गया है।
बुधवार 2 मार्च से यह सेवा प्रभावी होगा I पुणे (Pune) से लोनावला (Lonavala) के लिए विशेष लोकल क्रमांक 01556 पुणे से 05.45 बजे रवाना होकर 07.05 बजे लोनावला पहुंचेगी जबकि विशेष लोकल क्रमांक 01562 पुणे से 09.55 बजे रवाना होकर लोनावला 11.15 बजे पहुंचेगीI लोनावला से पुणे (Lonavala to Pune) के लिए विशेष लोकल क्रमांक 01555 लोनावला से 07.25 बजे रवाना होकर 08.48 बजे पुणे पहुंचेगी जबकि विशेष लोकल क्रमांक 01561 लोनावला से 14.50 बजे रवाना होकर पुणे 16.10 बजे पहुंचेगी I
इन सेवाओं में यात्रा करने वालों के लिए वर्तमान व्यवस्था के तहत
कोविड वैक्सीन की दोनों डोज (Vaccination) ले चुके तथा
जिनके पास यूनिवर्सल पास (Universal Pass) उपलब्ध है वे इनमे यात्रा के हकदार है I
इसके अलावा 18 साल से कम उम्र के इच्छुक यात्रियों को उम्र
का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने पर तथा जिन्हें मेडिकल कारणों से
वैक्सीनेशन नहीं हुआ है उन्हें डॉक्टर का प्रमाणपत्र दिखाने पर टिकट (Ticket)
तथा मासिक पास (Monthly Pass) जारी करने की व्यवस्था की गई है I
Pune Crime | विश्रांतवाडी में खुलेआम चल रहे जुआ अड्डे पर पुलिस उपायुक्त के विशेष दस्ते का छापा