Pune Water Supply | पुणेकरों के लिए महत्वपूर्ण खबर! गुरुवार को कात्रज और अन्य परिसर की पानी सप्लाई रहेगी बंद
पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Pune Water Supply | पुणेकरों के लिए पानी सप्लाई को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट है. पानी सप्लाई विभाग ने पानी पाइपलाइन की दुरुस्ती का काम हाथ में लिया है. केदारेश्वर पंपिंग स्टेशन, कात्रज में मुख्य वॉल्व और मुख्य पानी लाइन की दुरुस्ती का काम किया जा रहा है. ऐसे में दक्षिण पुणे की पानी सप्लाई गुरुवार २६ सितंबर को एक दिन बंद रहेगी. जबकि शुक्रवार २७ सितंबर देरी से व कम दबाव से पानी सप्लाई होगी. यह जानकारी पानी सप्लाई विभाग की तरफ से दी गई है. (Pune Water Supply)
बालाजी नगर, पुण्याई नगर, काशिनाथ पाटिल नगर, श्री हरी सोसायटी परिसर, कात्रज गांव, गुजरवाडी फाटा, गुजरवाडी रोड, वरखडेनगर, ओम्कार, भूषण सोसायटी, उत्कर्ष सोसायटी, राजस सोसायटी, कदम प्लाजा परिसर, सुखसागर नगर भाग – १ व भाग-२, आगममंदिर परिसर, संतोष नगर, अंजलि नगर, दत्तनगर, जांभुलवाडी रोड, आंबेगांव रोड, वंडर सिटी परिसर, मोरे बाग परिसर, चंद्रभागा नगर, भारती विद्यापीठ के पीछे का परिसर, कात्रज कोंढवा रोड संपूर्ण परिसर, शिवशंभो नगर, गोकुलनगर,साईनगर,गजानन नगर, काकडे बस्ती,
अशरफनगर, ग्रीन पार्क,राजीव गांधीनगर व सुपर इंदिरानगर का कुछ भाग, इस्कॉन मंदिर परिसर, टिलेकरनगर,कोंढवा बुद्रूक गाव, लक्ष्मीनगर, सोमजी बस स्टॉप परिसर, पुण्यधाम आश्रम रोड,साई सर्विस, पारगे नगर,खडी मशीन परिसर, बधेनगर,येवलेवाडी, कामठे – पाटिल नगर परिसर में पानी सप्लाई बंद रहेगी.