पुणेकरों…. मॉर्निंग वॉक के लिए कल से खुल जायेंगे पार्क, लेकिन इन लोगों को ‘नो एंट्री’!

0

पुणे : पोलिसनामा ऑनलाइन – पुणेकरों के लिए अब खुशखबरी। अब शहर के लोग रोजाना सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला सकेंगे। इसके लिए पुणे के 199 पार्कों में से 150 पार्क को मंगलवार से खोल सीए जायेंगे। हालांकि, प्रभावित इलाकों में पार्क बंद रहेंगे। इस बीच जो बड़ी बात है वह है वरिष्ठ नागरिक और महिलाएं। दरअसल उन्हें इन पार्कों में फ़िलहाल एंट्री नहीं मिल पायेगी।

दूसरी ओर मॉल, मल्टीप्लेक्स, रेस्तरां, पूजा स्थल अगले कुछ दिनों तक बंद रहेंगे। पार्क खुलने का समय सुबह तड़के 5 बजे से शाम 7 बजे तक। इस दौरान वॉक करने की छूट दी गयी है। साथ ही सार्वजनिक पैदल चलने वालों को मास्क पहनना होगा। महापालिका आयुक्त शेखर गायकवाड ने कहा कि राज्य सरकार के आदेश के अनुसार, हम आज यानि की सोमवार को पुणे में लॉकडाउन के नए रूप की घोषणा करेंगे।

साथ ही पुणे में लक्ष्मी रोड, तिलक रोड, जंगली महाराज रोड, फर्ग्यूसन स्ट्रीट की दुकानों पर दोनों के बजाय एक-तरफा दुकानें खुलने की संभावना है। हालांकि, इस पर फैसला आज लिया जाएगा।

You might also like
Leave a comment