Punit Balan At Dagdusheth Ganpati | Punit Balan At Dagdusheth Ganpati | पुनीत दादा बालन ने  पत्नी के साथ की ‘दगडूशेठ’ गणपति की आरती ! ‘श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट’ की तरफ से बालन दंपति का सत्कार कर सम्मानित किया गया

Punit Balan At Dagdusheth Ganpati
September 27, 2023

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Punit Balan At Dagdusheth Ganpati | हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट’ के ट्रस्टी और उत्सव प्रमुख पुनीत दादा बालन ने मंगलवार को पत्नी के साथ ‘श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट’ के श्री की आरती कर दर्शन किया. मान के व प्रमुख गणपति मंडलों के पदाधिकारियों के हाथों भी श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति की शाम की आरती की गई. इस मौके पर ‘दगडूशेठ’ के सभी पदाधिकारी व ट्रस्टी उपस्थित थे. आरती करने के बाद ‘दगडूशेठ’ की तरफ से महासचिव हेमंत रासने, कोषाध्यक्ष महेश सूर्यवंशी के साथ अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पुनीत दादा बालन का पत्नी के साथ सत्कार कर सम्मानित किया.(Punit Balan At Dagdusheth Ganpati)

श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट’, सुवर्णयुग तरुण मंडल की तरफ से ट्रस्ट के १3१ वें वर्ष में गणेशोत्सव में पुणे के मान के व प्रमुख गणेशोत्सव मंडल के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया. इस मौके पर दगडूशेठ गणपति ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष महेश सूर्यवंशी, महासचिव हेमंत रासने के साथ ट्रस्टी, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.(Punit Balan At Dagdusheth Ganpati)

मान के पहले श्री कसबा गणपति मंडल के अध्यक्ष श्रीकांत शेटे, मान के दूसरे श्री तांबडी जोगेश्वरी मंडल के
प्रसाद कुलकर्णी व प्रशांत टिकार, मान के तीसरे श्री गुरुजी तालीम गणपति मंडल के प्रवीण परदेशी,
मान के चौथे श्री तुलसीबाग गणपति मंडल के नितिन पंडित, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट ट्रस्टी और उत्सव प्रमुख पुनीत बालन, आर.एम.डी. फाउंडेशन की अध्यक्षा जान्हवी धारीवाल-बालन, श्री जिलब्या मारुती गणपति मंडल के भूषण पंड्या सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ते उपस्थित थे.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

Pune Crime News | वानवडी : टेम्पो नहीं देने पर नाबालिग लड़के पर हमला कर जान से मारने का प्रयास

आर्मी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवकों से ठगी, फर्जी आर्मी ऑफिसर गिरफ़तार