Punit Balan – Bhau Rangari Ganpati | बाप्पा मेरे गुरू, परिवार के सदस्य ! बाप्पा को विदाई देते हुए पुनीत बालन हुए भावुक (Videos)

Punit Balan
September 17, 2024

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Punit Balan – Bhau Rangari Ganpati | बाप्पा मेरे गुरू है. दस दिन के बाद उन्हें विदाई देते हुए भावनाएं उफान पर है. जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. यह भावना हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट के ट्रस्टी और उत्सव प्रमुख पुनीत बालन ने व्यक्त किए.

‘पोलीसनामा’ से बात करते हुए उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त की. उन्होंने कहा कि, बाप्पा मेरे गुरू है. उन्हें विदाई देते हुए, विसर्जन करते हुए ऐसा लग रहा है कि, घर के एक सदस्य कही गए है. इससे बाहर आने में अगले दस से पंद्रह दिन लगेंगे. लेकिन इस गणेशोत्सव की यादों को मन में संजोकर अगले गणेशोत्सव का आतुरता से इंतजार करेंगे.”

ये प्रार्थना पूरी करने वाले बाप्पा

पुनीत बालन ने बताया कि, दस दिन के गणेशोत्सव में जो भक्त यहां आते है मेरे लिए या कार्यकर्ताओं के लिए नहीं बल्कि प्रार्थना पूरी करने वाले बाप्पा के लिए आते है. उनके लिए यह श्रध्दा स्थल है. इसलिए उन्हें व्यवस्थित दर्शन मिले, संतोष हो इसका हम प्रयास करते रहते है. उन्हें परेशानी न हो इसका ध्यान रखते है. इस दौरान सभी कार्यकर्ता भक्तों से अपनापन और मधुर भाषा में बाते करते है. यही सेवा है.

Aditya Thackeray At Bhau Rangari Ganpati | आदित्य ठाकरे, सुषमा अंधारे ने लिए श्रीमंत भाऊसाहब रंगारी गणपति के दर्शन (Videos)