Punit Balan Group | गणेशोत्सव पर निबंध और गणेश मूर्ति बनाने की स्पर्धा का आयोजन

Pune Ganeshotsav 2023
September 5, 2023

’श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट’ व ’पुनीत बालन ग्रुप’ का उपक्रम

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Punit Balan Group | गणेशोत्सव पर ’श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट’ व ‘पुनीत बालन ग्रुप’ की तरफ से नूतन मराठी कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए आयोजित निबंध स्पर्धा और गणेश मूर्ति बनाने की ये दो स्पर्धा हाल ही में सम्पन्न हुई.  इसमें करीब दो हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए.(Punit Balan Group)

निबंध स्पर्धा के लिए विद्यार्थियों को ‘सार्वजनिक गणेशोत्सव के जनक ; श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी’ और ‘मेरे सपनों का सार्वजनिक गणेशोत्सव’ ये दो विषय दिए गए थे. विद्यार्थियों को मराठी और अंग्रेजी में से किसी भी एक भाषा में 250 से 300 शब्दों में निबंध लिखना था. 4 सितंबर को हुए इस स्पर्धा में 1 हजार 700 विद्यार्थी शामिल हुए.(Punit Balan Group)

जबकि इसी कॉलेज में 1 सितंबर को इको फ्रेंडली शाडू मिट्टी से गणेश मूर्ति बनाने की स्पर्धा संपन्न हुई. इस स्पर्धा में भी 225 विद्यार्थी शामिल हुए.

दोनों स्पर्धा के विजेता विद्यार्थियों को इस वर्ष का कॉलेज का पूरा फीस इनाम के तौर पर ’श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट’ की तरफ से दिया जाएगा. साथ ही इन विजेता विद्यार्थियों का इनाम वितरण समारोह 20 सितंबर को मंडल परिसर में होगा.

इन स्पर्धाओं से विद्यार्थियों में सामाजिक जागृति पैदा होने के साथ गणेशोत्सव जैसे बडे त्योहार को
सामाजिक रूप कैसे दिया जा सकता है इसका कांसेप्‍ट सामने आएगा.
इसमें कुछ अनूठा कांसेप्‍ट होगा तो उस पर अमल करने पर विचार किया जाएगा. : पुनीत बालन (ट्रस्‍टी , उत्सव प्रमुख श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट)

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

Pune Crime News | महिला पुलिस को नशीला दवा देकर बलात्कार, वीडियो वायरल करने की धमकी ; 
पुलिस कर्मचारी पर केस दर्ज, मची खलबली

Gautami Patil | नृत्यांगना गौतमी पाटिल के पिता का पुणे में निधन